SBI से लेकर Indian बैंक तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, सैलरी 1 लाख से भी ज्यादा

Bank Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर इंडियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र तक बहुत सी जगहों पर भर्ती चल रही है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. जहां कुछ वैकेंसी के लिए लास्ट डेट आने में अभी वक्त है, वहीं कुछ भर्तियों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख पास आ गई है. नोट कर लें जरूरी डिटेल और देखें कि आप किस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

एसबीआई भर्ती 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीनियर वाइज प्रेसिडेंट, असिस्टेंट वाइज प्रेसिडेंट, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए sbi.co.in/web/careers पर जाएं. योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है, इसका डिटेल वेबसाइट से देख सकते हैं. सेलेक्ट हुए तो सैलरी महीने के डेढ़ लाख से भी ज्यादा है. जैसे मैनेजर पद की सैलरी 1 लाख 52 हजार रुपये तक है. सीनियर वाइज प्रेजिडेंट की सैलरी सालाना 45 लाख तक है. कुल 16 पद भरे जाएंगे, लास्ट डेट 24 जुलाई है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र रिक्रूटमेंट 2024

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अलग-अलग विभागों में भर्ती चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 195 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए bankofmaharashtra.in पर जाएं. आवेदन ऑफलाइन भी भेजना है, इसके लिए पता है – जीएम, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम विभाग, हेड ऑफिस, ‘लोक मंगल’ 1501, शिवाजी नगर, पुणे – 411005. सेलेक्शन परीक्षा से होगा शुल्क 1180 रुपये है. सैलरी 1 लाख 56 हजार रुपये महीने तक है.

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन 1 जुलाई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों में कुल 6128 पद भरे जाएंगे. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, आवेदन के लिए ibps.in पर जाएं. 20 से 28 साल तक के ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 850 रुपये है और ये भर्तियां रीजनल रूरल बैंकों के लिए हैं.

यूको बैंक रिक्रूटमेंट 2024

यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदो पर भर्ती चल रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 16 जुलाई 2024 है. देर न करें और तुरंत फॉर्म भर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट  ucobank.com पर जाना होगा. 20 से 28 साल के ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 1000 रुपये है. सेलेक्ट होने पर स्टाइपेंड 15000 रुपये मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट जारी, देखें आगे का शेड्यूल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link