नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक, पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. दोनों के उलझे रिश्ते के बीच तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा है. लंबे वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है और इसलिए दोनों कई महीनों से अलग-अलग रहे हैं. हार्दिक के भाई के एक पोस्ट के बाद दोनों के तलाक की खबरों ने और जोर पकड़ा और फिर मिस्ट्री गर्ल ने क्रिकेटर की लाइफ में आया इन खबरों को और हवा दे दी. नताशा ने हाल ही में लगेज बैग के साथ एक क्रिप्टिक लिखा, जिसके बाद पैप्स ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच क्या हुआ है? ये फैंस भी जानना चाहते हैं. नताशा अपनी क्रिप्टिक पोस्ट से रुमर्स को हवा देती रहती हैं. वहीं, हार्दिक ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. तलाक की खबरों के बीच नताशा स्तांकोविक बेटे अगसत्य के साथ अब मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है एयरपोर्ट वीडियो
सेलेब्स पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नताशा अपने बेटे और केयर टेकर के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि नताशा गाड़ी से उतरती हैं और फिर गाड़ी से दो लगेज निकालकर बेटे अगसत्य के साथ जा रही हैं. वह पैप्स को ग्रीट कर हैं और छोटी सी स्माइल के साथ बाय कहती हैं.
फैंस में मन में शंका, छोड़ा भारत
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर नताशा जा कहां रही हैं. उनका लगेज देखकर कुछ फैंस मान रहे हैं कि वह भारत छोड़कर शायद हमेशा के लिए जा रही हैं. कुछ का कहना है कि रिश्ते नहीं सुधर रहे, शायद इसलिए ये फैसला लिया. तो कुछ ये मान रहे हैं कि हो सकता है वो बेटे के साथ वेकेशन पर जा रही हों. वहीं, यूजर्स कह रहे हैं, नताशा शायद अपने पैरेंट्स के घर सर्बिया जा रही हैं.
वॉलपेपर पर लगी है किसी खास की तस्वीर
एयरपोर्ट पर नताशा का ध्यान जिस चीज ने खींचा वो था उनका फोन का वॉलपेपर. नताशा ने अपने फोन पर अपने जिगर के टुकड़े अगसत्य का वॉल पेपर लगाया हुआ है. हार्दिक पांड्या संग उनके जब से रिलेशन खराब हुए हैं, तब से लगातार वह बेटे के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर मूड को फ्रेश करती नजर आती हैं.