सेक्‍टोरल फंड से एक साल में 82 फीसदी रिटर्न! ये जुआ नहीं सुरक्षित निवेश है

हाइलाइट्स

इन्‍फ्रा और तकनीकी सेक्‍टर में लगातार तेजी आ रही है. इन्‍फ्रा फंड ने तो सालभर में 82 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया. बजट में सरकार एक बार फिर इन्‍फ्रा सेक्‍टर को फंड दे सकती है.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार और म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय बाजार के सेक्‍टोरल फंड अभी जबरदस्‍त प्रदर्शन कर रहे हैं और आंकड़े खुद इसकी कहानी बयां करते हैं. देश के आठ कोर इंडस्ट्री का मिला जुला इंडेक्स वित्त वर्ष 24 (अप्रैल-मार्च) के लिए 157.8 रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 (अप्रैल-मार्च) के लिए यह 146.7 था. अप्रैल 2024 के महीने में तो इंडेक्स 160.5 था. इन्‍फ्रा और तकनीकी इनोवेशन के क्षेत्र में लगातार तेजी आ रही है. जाहिर है कि अभी इन सेक्‍टर से जुड़े फंड में पैसे लगाना फायदेमंद हो सकता है, क्‍योंकि सेक्‍टोरल फंड ने पिछले एक साल में 82 फीसदी से ज्‍यादा का रिर्ट दिया है.

पूंजी बाजार पर नजर डालें तो सेंसेक्‍स-निफ्टी रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) खरीदारी की होड़ में हैं और इनके तथा एफआईआई (विदेशी संस्‍थागत निवेशक) के बीच का अंतर अब मुश्किल से 9 प्रतिशत रह गया है. कोई आश्चर्य नहीं कि कोर सेक्टर इस विकास इंजन में सबसे आगे हैं. पावर, इंफ्रा, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, नवाचार और उपभोग (consumption) थीम में निवेश से रिटर्न में शानदार वृद्धि देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें – बिहारी बाबू का कमाल! 84 लाख की नौकरी छोड़ शुरू किया कपड़े धोना, बना दी 110 करोड़ की कंपनी

कहां मिला कितना रिटर्न
निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड का उदाहरण लें तो इसने पिछले एक साल में 82.73% रिटर्न दिया है. फंड हाउस के फार्मा और कंजम्पशन फंड ने भी क्रमशः 40.92% और 39.34% रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया इनोवेशन फंड ने 10 महीने पहले लॉन्च होने के बाद से 47.92% रिटर्न दे दिया तो निप्पॉन इंडिया बैंकिंग फंड ने 25.95% रिटर्न दिया है. इन बास्केट्स में आईसीआईसीआई, एक्सिस और आदित्य बिड़ला के सेक्टोरल फंडों ने भी निवेश पर दोहरे अंकों का रिटर्न दिया है.

इन्‍फ्रा की सबसे तेज रफ्तार
वेल्थवॉल्ट रिसर्च एंड एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के विकास भट्टू कहते हैं कि पिछले एक साल में सभी प्रमुख सेक्टोरल फंड्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. अगर आप प्रमुख सेक्टर फंडों में कैटेगरी के रिटर्न को देखें तो इंफ्रास्ट्रक्चर ने 46.05%, कंजम्पशन फंड ने 47%, फार्मा फंड ने 47.06% और टेक्नोलॉजी आधारित फंड ने 30% से अधिक रिटर्न दिया है. कुल मिलाकर, पिछले एक साल में सेक्टोरल फंड्स ने निवेश पर 44.40% रिटर्न दिया है.

बजट के बाद और तेजी का अनुमान
सरकार की नीतियों का ही असर है कि इन्‍फ्रा और तकनीकी सेक्‍टर में ग्रोथ दिख रही है. माना जा रहा है कि 23 जुलाई को पेश होने बजट में सरकार इन्‍फ्रा सेक्‍टर को बड़ा फंड दे सकती है. इसके बाद इन्‍फ्रा और तकनीकी सेक्‍टर में और तेजी आ सकती है. इसमें निवेश करके न सिर्फ बड़ा रिटर्न हासिल किया जा सकता है, बल्कि देश के विकास में भी भूमिका निभाएंगे.

Tags: Business news, Investment tips, Mutual fund

Source link