‘मैं खुद को मार दूंगा…’, जब शाम कौशल के मन में आने लगे मरने के ख्याल, विक्की ने सुनाई पिता के संघर्ष की दास्तां

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में पिता शाम कौशल के संघर्ष के दिनों को याद किया. शाम कौशल बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर्स में से एक हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त था, जब उनके पास कोई नौकरी नहीं थी. वह बहुत परेशान थे और उनके मन में खुदकुशी करने के ख्याल आने लगे थे. विक्की कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता शाम कौशल के संघर्ष का किस्सा सुनाया.

राज शमानी के साथ इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने कहा, ‘मेरे दादा जी की पंजाब में छोटी-सी किराने की दुकान थी, जहां से मेरे माता-पिता हैं. पापा 1978 में मुंबई में आ गए थे. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया हुआ था, लेकिन उनके पास नौकरी नहीं थी जिसकी वजह से वह बहुत उदास थे. एक दिन पापा ने अपने दोस्त के साथ शराब पी और कहा कि मैं सुसाइड कर लूंगा. इसके बाद दादा जी काफी घबरा गए थे. फिर दादा जी ने पिता को उनके दोस्त के साथ मुंबई भेज दिया.’

पापा ने बहुत स्ट्रगल किया
विक्की कौशल ने कहा, ‘ उस वक्त पापा मुंबई में झाड़ू-पोछे तक का काम करने के लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वैसे इस फील्ड में कोई सिक्योरिटी नहीं है. अगर आज आप एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं, तो आपको चिंता रहती है कि दूसरा प्रोजेक्ट कब मिलेगा, नहीं तो घर पर बैठना पड़ेगा.’

विक्की कौशल को मिल गई थी नौकरी
एक्टर ने बताया, ‘मेरी फैमिली बहुत खुश थी कि कौशल परिवार में मैं पहला चिराग था, जो 9 से 5 नौकरी करने वाला है. मंथली सैलरी मिलेगी, जॉब सिक्योरिटी रहेगी, छुट्टियां भी मिलेंगी. पापा को लग रहा था कि मैंने स्ट्रगल करके अपने बच्चों की लाइफ सेट कर दी. मुझे जॉब मिल गई थी और पिता बहुत खुश थे, लेकिन मुझे लगा कि मैं ऐसी नौकरी नहीं कर पाऊंगा.’ विक्की कौशल की शुरुआत से ही एक्टिंग में रुचि थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अपना पैशन बनाकर काम करना शुरू किया और आज वह बड़े सफलता के बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं.

शाम कौशल को 90s में मिली पहचान
कई सालों तक बतौर स्टंटमैन काम करने के बाद शाम कौशल को 90 के दशक में इंडिपेंडेंट एक्शन डायरेक्टर के तौर पर पहला ब्रेक मिला था. वह पिछले चार दशकों से अधिक समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. एक्शन डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म इंद्रजालम (1990) थी. वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘पीके’, ‘पद्मावत’, ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सिम्बा’ जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Katrina kaif, Vicky Kaushal

Source link