नई दिल्ली. अगले कुछ सालों में दुनियाभर में धन-संपत्ति में इजाफा होगा उसका बहुत बड़ा हिस्सा भारत और चीन से आएगा. अमेरिकी की एक मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और चीन दुनिया में वेल्थ क्रिएशन के वाहक होंगे. बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने कहा है कि भारत उस स्थिति में पहुंच गया है जहां से वह दुनिया भर वेल्थ क्रिएशन को केंद्र बन सकता है.
बीसीजी ने यह बात अपनी ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में कही है. कंपनी के मुताबिक, भारत ने 2023 में 590 अरब डॉलर की नई वित्तीय संपत्ति का सृजन किया. यह भारत के इतिहास में फाइनेंशियल वेल्थ में सर्वाधिक वृद्धि थी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2028 तक एशिया-प्रशांत क्षेत्र की ग्रोथ में भारत की हिस्सेदारी 730 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी.
2023 में कितनी बढ़ी वेल्थ
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वेल्थ केवल 5.1 फीसदी की दर से बढ़ी. रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा एशिया में वेल्थ क्रिएशन में स्लो डाउन के कारण हुआ. हालांकि, रिपोर्ट 2028 तक इसमें तेजी की उम्मीद जताती है. रिपोर्ट कहती है कि 2028 तक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में जो भी वेल्थ क्रिएशन होगा उसका 30 फीसदी एशिया केवल एशिया से आएगा.
अगले 5 साल की स्थिति
रिपोर्ट के अनुसार, अगले 5 साल में 92 ट्रिलियन डॉलर की फाइनेंशियल वेल्थ बनेगी. इसमें जेनेरेचटिव एआई का बड़ा योगदान होगा. बीसीजी के यशराज एरांदे ने कहा है कि 2022 में गिरावटस के बाद पिछले साल फाइनेंशियल वेल्थ में तेजी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि यह वृद्धि अच्छी तो थी लेकिन उतनी नहीं जितनी 2014-21 के बीच देखने को मिली. बकौल एरांदे, अगर वेल्थ क्रिएशन को फिर से उसी स्तर पर पहुंचना है तो स्थिति लगातार अनुकूल बनी रहनी चाहिए.
Tags: Business news, India china
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 17:58 IST