‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई देख हैरान हुए अमिताभ बच्चन, 1000 करोड़ की बनी प्रभास की फिल्म

नई दिल्ली. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ लगातार 20 दिन से बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे शानदार बॉलीवुड और साथ सितारों से सजी फिल्म का जादू अभी भी कायम है. फिल्म में सभी की उम्दा अकादारी की खूब प्रशंसा हो रही है. अब अमिताभ ने ‘कल्कि 2898 AD’ की सफलता पर दर्शकों का आभार जताया है. अमिताभ का एक वीडियो सामने आया है, जिसे निर्माताओं ने शेयर किया है. वीडियो में बिग बी फिल्म की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने प्रभास की जमकर तारीफ की.

अमिताभ ने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों को आभार व्यक्त करने आया हूं, जिन्होंने कल्कि को सफल बनाने और इसकी तारीफ करने में मदद की. फिल्म ने जो इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, वो मामूली बात नहीं है. प्रभास के लिए ये आम बात है, क्योंकि उनकी कई फिल्में 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं, लेकिन मेरे लिए ये खास है. मैं प्रशंसकों का ऋणी हूं.’



Source link