पांच साल से अटका है यह हाईवे, फिर मिस हो गई डेडलाइन, कब तक होगा चालू? जानिए

हाइलाइट्स

दिल्‍ली-सहारपुर हाईवे है 155 किलोमीटर लंबा. साल 2019 में हुआ था हाईवे का शिलान्‍यास. तीन डेडलाइन मिस कर चुका है यह हाईवे.

नई दिल्‍ली. साल 2019 से बन रहे दिल्‍ली-सहारनपुर हाईवे पर सफर करने का सपना देख रहे लोगों का इंतजार अब और लंबा हो गया है. इस हाईवे को पूर्ण करने की दी गई तीन डेडलाइन अब बीत चुकी हैं और इस बहुप्रतीक्षित सड़क का काम अभी भी अधूरा है. उम्‍मीद की जा रही है कि 155 किलोमीटर लंबा यह हाईवे इस साल अक्‍टूबर तक यातायात के लिए खुलेगा. दिल्‍ली-सहारपुर हाईवे का काम पहले साल 2022 में पूरा होने तय किया गया था. कोरोना के कारण काम शुरू ही न हो सका. इसके बाद मार्च 2023 तक इस चालू करने की बात कही गई. यह डेडलाइन बीत गई तो जुलाई, 2024 की समयसीमा काम पूर्ण करने को रखी गई. जुलाई महीना बीतने को है और अभी हाईवे पर बहुत काम बाकी है.

यह हाईवे अक्षरधाम, सोनिया विहार, मंडोला विहार, ईपीए, खेकड़ा, बागपत होते हुए सहारनपुर जा रहा है. इस हाईवे के बन जाने से पूर्वी दिल्‍ली के लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उनका रोजाना जाम फंसकर बर्बाद होने वाला समय बचेगा. इसके साथ दिल्‍ली से सहारनपुर होकर देहरादून जाने वालों को भी सुविधा होगी, वो जल्‍दी पहुंच सकेंगे. हाईवे बन जाने से दिल्‍ली वालों को खूब फायदा होगा.अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर होते हुए बागपत में खेकड़ा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-इंपोई) तक जाने में आसानी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- घर खरीदारों को SC से बड़ी राहत, चेक बाउंस की नहीं सुनी जाएगी शिकायत, बैंक और बिल्डर नहीं कर सकेंगे कार्रवाई

करीब 31 किलोमीटर के इस हिस्‍से से पूर्वी और उत्तरी दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी. क्‍योंकि जब इस हाईवे पर ट्रैफिक शिफ्ट हो जाएगा तो अंदर की सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाएगा. इसके अलावा पंजाब-हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, सहारनपुर जाने वाले लोग एक्सप्रेसवे का इस्‍तेमाल कर समय सकेंगे.

साल 2019 में हुआ था शिलान्‍यास
दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन हाईवे करीब 155 किलोमीटर लंबा है. सहारनपुर जिले में 62.779 किलोमीटर लंबाई में निर्माण हो रहा है. पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 1500 करोड़ रुपये है. हाईवे का शिलान्‍यास 2019 में किया गया था. साल 2022 में काम पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण काम शुरू ही 2022 में हुआ है. काम ने रफ्तार पकड़ी तो कहा गया कि मार्च 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हुआ. इसके बाद जुलाई 2024 के रूप में नई डेडलाइन रखी गई, लेकिन इस बार भी काम पूरा नहीं हुआ है.

एलिवेटेड हिस्‍से पर बनानी है अभी सड़क
प्रोजेक्‍ट से जुड़े एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड हिस्‍से पर सड़क बनाने का काम अभी अधूरा पड़ा है. इसके अलावा कई जगहों पर सर्विस रोड और सर्विस रोड के साथ गुजरने वाले नालों को बनाया जाना है.. फिलहाल इसलिए अभी दिल्‍ली से हारनपुर और देहरादून जाने का ख्‍वाब देखने वाले लोगों को कई महीने का इंतजार करना होगा.

Tags: Business news, Infrastructure Projects

Source link