Bihar शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से होगी शुरू, एग्जाम से पहले जरूर पढ़ लें ये नोटिस

BPSC TRE 3.0 To Begin Tomorrow 19 July: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन कल यानी 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार से बिहार टीचर भर्ती के तीसरे चरण के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की भर्ती के लिए इस परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कमीशन द्वारा जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. परीक्षा से पहले कैंडिडेट्स का ये नोटिस देखना जरूरी है. इसमें एग्जाम वाले दिन पालन किए जाने वाले नियमों के बारे में बताया गया है.

इस वेबसाइट से मिलेगी जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीआरई 3.0 के बारे में नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया है. इसे चेक करने के लिए आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – bpsc.bih.nic.in. यहां से नोटिस भी देख सकते हैं और इन भर्तियों से जुड़ी दूसरी जरूरी जानकारियां भी पा सकते हैं.

क्या दिया है नोटिस में

नोटिस में दी बाकी जानकारियों के अलावा एक अहम सूचना ये है कि 19, 20 और 21 जुलाई 2024 के दिन परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी. टाइमिंग रहेगी दोपहर में 12.30 से 2.30 बजे तक की. वहीं 22 जुलाई को एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इस दिन टाइमिंग रहेगी सुबह 9.30 से 12 बजे तक की और दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की.

इन बातों का रखें ध्यान

  • नोटिस में दी इन बातों का ध्यान रखें. एग्जाम से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा हॉल पहुंच जाएं. एग्जाम शुरू होने के एक घंटा पहले से प्रवेश बंद हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देश ध्यान से पढ़ लें और सभी का पालन करें. ये भी ध्यान रहे कि ई- एडमिट कार्ड में रोल नंबर के सामने बारकोड साफ तरह से दिया हो. अगर बारकोड न हो तो किसी और ब्राउशर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • आवेदन में जो फोटो पहचान-पत्र दिया हो, उसे अपने साथ केंद्र ले जाएं वर्ना परीक्षा देने को नहीं मिलेगा.
  • ओएमआर शीट में क्वैश्चन बुकलेट नंबर लिखें और रोल नंबर को जरूर मार्क करें.
  • अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज न ले जाएं. साथ ही मोबाइल, ब्लूटूथ, पेन, पेजर, रिस्ट वॉच जैसे तमाम आइटम भी कैरी न करें.
  • कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर कैंडिडेट को पांच साल तक के लिए बैन किया जा सकता है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 87774 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इसके माध्यम से प्राइमरी क्लास यानी क्लास 1 से 5 तक, मिडिल क्लास यानी कक्षा 6 से 8 तक और सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी क्लास यानी कक्षा 9 – 10 र 11-12 के लिए टीचर्स की चयन होगा. 

यह भी पढ़ें: डिप्लोमा पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, 1 लाख तक है महीने की सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link