नई दिल्ली. चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मेल/एक्सप्रेस श्रेणी की यह ट्रेन सप्ताह में केवल 2 दिन ऑपरेट करती है. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी का नंबर 15904 है जो रविवार और बुधवार को चलती है. इसे चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ पहुंचने में करीब 54 घंटे का समय लगता है. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास, थर्ड एसी और सेकेंड एसी के कोच होते हैं.
अपने सफर के दौरान यह ट्रेन 35 स्टेशनों पर रुकती है. यह ट्रेन केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से शुरू होकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचती है. इस ट्रेन के सफर में एक स्टेशन नागालैंड का भी आता है. उसके बाद ये फिर से असम में प्रवेश कर जाती है. यह ट्रेन साल 2009 में शुरू हुई थी. तत्कालिन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने वित्त वर्ष 2009-10 के लिए जो बजट पेश किया था उसमें 43 नई ट्रेनें शुरू की गई थी उनमें से एक ट्रेन ये थी.
कौन-कौन से स्टेशन
चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर जंक्शन, बरेली, लखनऊ चारबाग, गोंडा (जहां यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है), बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाइगांव, रंगिया, गुवाहाटी, चपरमुख, लुमडिंग, दिपहु दिमापुर, फुर्कटिंग, मरियानी, सिमालुगुड़ी, न्यू तिनसुकिया और डिब्रूगढ़. इस ट्रेन का कुल सफर 2660 किलोमीटर से अधिक है. यह देश की सबसे लंबे रूट की ट्रेनों में से एक है.
किराया
ट्रेन में जनरल टिकट का किराया 480 रुपये, स्लीपर का 880 रुपये, थर्ड एसी का 2310 रुपये और थर्ड एसी का किराया 3390 रुपये है. वहीं बच्चों की टिकट की कीमत इनकी हाफ है. यह ट्रेन कोविड-19 महामारी के दौरान केवल एक ही दिन चलती थी. 22 जुलाई 2022 को इसे फिर से हफ्ते में 2 दिन शुरू किया गया था.
Tags: Indian railway, Train accident
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 16:11 IST