क्रिप्टो निवेशकों के लिए क्या लेकर आएगा इस बार का बजट, क्या है उनकी मांग?

नई दिल्ली. 23 जुलाई के 2024 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बार बजट से लोगों को कई तरह की उम्मीदे हैं. विशेषकर, करदाताओं को जो चाहते हैं कि टैक्स मुक्त इनकम का दायरा बढ़ा दिया जाए. इसके एक और वर्ग है जो बजट से एक खास उम्मीद लगाए बैठा है. यह वर्ग है क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों का.

यह वर्ग चाहता है कि क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन पर जो टीडीएस काटा जा रहा है उसे खत्म किया कर दिया जाए. इन लोगों का कहना है कि अगर टैक्स को खत्म करना संभव नहीं है तो इसे कम कर दिया जाए. आइए क्रिप्टो मार्केट से जुड़े कुछ विशेषज्ञों की इस बार में राय आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी का सबसे खास एक्सप्रेसवे, अब 25000 पौधों से सजेगा, 1 लाख घरों को देगा बिजली, सरकार ने बनाया ये खास प्लान

क्रिप्टो मार्केट की उम्मीदें
मुद्रेक्स के सीईओ एदुल पटेल ने कहा है कि सरकार को 1 फीसदी टीडीएस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो में हुए घाटे से मुनाफे को ऑफसेट नहीं कर पाना भी लोगों को यहां निवेश करने से रोक रहा है. भारत वेब3 एसोसिएशन के चेयरमैन दिलीप चिनॉय का कहना है कि सरकार को टीडीएस 1 फीसदी से घटाकर 0.01 फीसदी कर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय ने बजट से पहले जो बैठक की थी उसमें उन्हें भी बुलाया गया था और उन्होंने यह बात बैठक में भी रखी.

बाययूकॉइन के सीईओ शिवम ठकराल का भी कुछ ऐसा ही कहना है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस बार के बजट में वर्चुअल डिजिटल एसेट के लेनदेन पर लगने वाला टीडीएस और कैपिटल गेन्स टैक्स कम किया जाए. साथ ही वह यह चाहते हैं कि देश में वर्चुअल डिजिटल करेंसी को लेकर एक मजबूत नियामकीय फ्रेमवर्क तैयार किया जाए. वजीरएक्स के वाइस प्रेसिडेंट राजगोपाल मेनन ने भी टीडीएस खत्म किए जाने की उम्मीद जताई है.

Tags: Business news, Crypto currency

Source link