अरमान मलिक को हुई थी जेल, ड्रग और रेप केस की FIR कॉपी भी आई सामने, गुस्से में यूजर्स बोले- ‘बीमार है ये’

नई दिल्ली. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में आए यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. इस शो में उन्होंने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री की थी. इसको लेकर आम जनता से लेकर सिलेब्स तक ने शो के मेकर्स पर उंगली उठाई. इसके बाद अरमान ने जब कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मारा तो नेटिजन्स उन्हें घर से बेघर करने की मांग कर डाली. अभी ये मामला शांत ही हुआ था कि अरमान पर लगे गंभीर आरोप की FIR की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

एफआईआर के अनुसार, जून 2019 में अरमान मलिक के खिलाफ 11 साल की बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में यूट्यूबर को 23 सितंबर 2019 को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी. हाल ही में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक से भी बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद कथित बलात्कार मामले के बारे में पूछा गया था. हालांकि उन्होंने इस केस को झूठा बताया था.

एफआईआर की कॉपी ऑनलाइन सामने आने के तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बीमार है.’ एक अन्य नेटिजन ने बिग बॉस ओटीटी 3 में उनकी भागीदारी पर सवाल उठाया और सरकार से मामले की जांच करने का आग्रह किया. यूजर ने लिखा, ‘भारतीय लोग और भारत सरकार कृपया इस पर गौर करें’.

अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे विवादित प्रतियोगियों में से एक हैं. शो में आने के बाद से ही उन्हें कई कारणों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन पर कई लोगों ने बहुविवाह को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. अरमान ने 2011 में पायल से शादी की और उन्होंने चिरायु मलिक नाम के एक बेटे को जन्म दिया. छह साल बाद, 2018 में, अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी रूप से खत्म किए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी रचा ली थी. कृतिका भी एक बेटे की मां हैं. वहीं अरमान अब 4 बच्चों के पिता हैं. पायल ने हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

हाल ही में न्यूज18 शोशा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अरमान की पहली पत्नी पायल ने भी कृतिका के साथ उनकी शादी को ‘गैर कानूनी’ बताया था. उन्होंने माना कि जब यूट्यूबर ने उनकी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की थी, तो उनका दिल टूट गया था. हालांकि, पायल ने यह भी कहा कि अब वह सब कुछ भूल चुकी हैं.

Tags: Bigg Boss OTT

Source link