नई दिल्ली. अगर आप नौकरी से तंग आ चुके हैं और खुद का कुछ काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस में आपको ज्यादा धनराशि निवेश करने की भी जरूरत नहीं है. हम बात कर रहे हैं पेपर कप व प्लेट बनाने की. पेपर के कप की मांग हमेशा बनी रहती है इसलिए इसमें घाटा होने की आशंका काफी कम रहती है. साथ ही प्लास्टिक की जगह पेपर के इस्तेमाल से पर्यावरण को तुलनात्मक रूप से कम नुकसान होता है. इस तरह आप पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए अपना योगदान दे पाएंगे.
पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए सरकार भी आपको मुद्रा योजना (Mudra scheme) के तहत लोन दे देती है. आप जितना निवेश करेंगे उतनी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा पाएंगे.
कैसे लगेगी यूनिट?
पेपर कप बनाने के लिए पेपर रील, बॉटम रील और मशीनों की आवश्यकता होती है. बाजार में इसके लिए कई तरह की मशीनें उपलब्ध हैं. पेपर रील और बॉटम रील को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आप चाहें तो दिल्ली व जयपुर जैसे बड़े शहर से आसानी से खरीद सकते हो. मशीन भी आजकल ऑनलाइन मिल जाती है. पेपर रील का रेट 90 रुपये किलो से शुरू होता है. इसी तरह बॉटम रील की कीमत भी 80 से 90 रुपये किलो है. पेपर कप फ्रेमिंग मशीन 5 लाख रुपए में आ जाती है. करीब आठ से दस लाख रुपये का निवेश कर आप हर हर साइज के कप और ग्लास को प्रोडक्शन कर सकते हैं.
कमाई का गणित
आम तौर पर पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री एक महीने में 15,60,000 कप तैयार करती है. अगर आप इसे 30 पैसे प्रति कप के हिसाब से बेचते हैं तो आपको करीब 4,68,000 की आय होगी. 408,964 रुपए आपका कुल खर्च होगा. इस तरह आप महीने में करीब 60 हजार रुपए आराम से कमा सकते हो. पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आप केंद्र सरकार मुद्रा योजना का लाभ उठाकर लोन ले सकते हैं. इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा. मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी.
Tags: Business ideas, Earn money
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 21:10 IST