अभिषेक बच्चन ने किया तलाक का पोस्ट लाइक, उठे बच्चन परिवार-ऐश्वर्या के रिश्तों पर सवाल, फिर BIG B ने किया ऐसा पोस्ट

नई दिल्ली. बच्चन फैमिली एक बार फिर एंटरटेनमेंट की दुनिया में हॉट टॉपिक बना हुआ है. ऐश्वर्या राय का बेटी के साथ अकेले अंबानी फैमिली के फंक्शन में शामिल होना और सास-ससुर के साथ ननद श्वेता से भी दूरी बनाए रखना, पिछले 5-6 दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां तक तो लोग घर में खटपट का अनुमान लगा रहे थे. लेकिन अभिषेक बच्चन के तलाक के पोस्ट लाइक करने के बाद, बॉलीवुड के दिग्गज परिवार में रार की खबरों ने और जोर पकड़ लिया है. पिछले काफी से ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली को लेकर खबरें आ रही हैं. लेकिन इस मामले पर अब तक किसी ने भी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. जूनियर बी के तलाक वाला एक पोस्ट लाइक करने के बाद अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया भी काफी एक्टिव हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. ये पोस्ट एक्टर ने बेटे अभिषेक बच्चन के एक तलाक वाले पोस्ट को लाइक करने के बाद किया, जो अब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे तारीफ
81 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव हैं. बच्चन परिवार में कलह के खबरों के बीच उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘काम, काम, काम.. जीवन और जीने का एकमात्र प्रोत्साहन…’ तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें अमिताभ बच्चन को शो के लिए रिहर्सल करते देखा जा सकता हैं. तस्वीर में केबीसी का लोगो दिखाई दे रहा है.

अमिताभ बच्चन का पोस्ट.

ग्रे तलाक के बढ़ने पर था तलाक वाला पोस्ट
अमिताभ की ये पोस्ट अभिषेक बच्चन द्वारा तलाक के बारे में एक पोस्ट को ‘लाइक’ करने के कारण सुर्खियों में आने के तुरंत बाद आई है. राइटर हिना खंडेलवाल ने पोस्ट में लिखा था ‘जब प्यार आसान होना बंद हो जाए. जिन कपल्स की शादी हो चुकी है और वे अब अलग हो रहे हैं. किस चीज ने उन्हें इस फैसले के लिए प्रेरित किया है और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?’

राइटर ने अभिषेक का किया शुक्रिया
आपको बता दें कि राइटर ने बढ़ते तलाक के मामलों पर लेख को इस कैप्शन के साथ साझा किया था. राइटर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन का पोस्ट लाइक करने के लिए शुक्रिया भी किया है.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai bachchan, Amitabh bachchan

Source link