जहीर इकबाल ने बताया शत्रुघ्न सिन्हा के सामने कैसे रखी थी शादी की बात, सोनाक्षी ने शेयर की अनदेखी PHOTO

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं. वे अक्सर अपनी शादी के एल्बम से कुछ अनदेखी फोटोज शेयर करते रहते हैं. आज भी एक्ट्रेस ने अपनी शादी के दिन की एक खास फोटो शेयर की है. सामने आई फोटो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों ही अपनी शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है, हम दोनों एक जैसे ही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा अब जहीर इकबाल की दुल्हनिया बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने जब शादी रचाई तो उनकी शादी को लव जिहाद से जोड़ा गया. लोगों ने इनकी शादी पर आपत्ति भी जताई. लेकिन एक्ट्रेस ने समय-समय पर ट्रोलर को करारा जवाब भी दिया है. अब अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि हम दोनों एक-दूसरे से ज्यादा अलग नहीं हैं. हमारी कोर वैल्यू एक जैसी ही हैं.

पिछले महीने राहुल मोदी संग रिश्ते पर लगाई मुहर, अब श्रद्धा कपूर ने बताया कब बनेंगी दुल्हन? कहा- ‘वो स्त्री है…’

शाहरुख खान का दिया आइकॉनिक पोज
सोनाक्षी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. सामने आई पोस्ट में जहीर शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस फोटो में उन्हें देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक हार्ट इमोजी शेयर किया है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने सिविल मैरिजी की थी.

पिता से घबराकर बताई थी शादी की बात
सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जब उन्होंने जहीर इकबाल और अपनी शादी के बारे में बारे में अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को बताया था तो वह काफी घबराई हुई थीं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पिता का रिएक्शन कैसा था जब उन्होंने शादी की बात सुनी थी. उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी बात पर मुस्कुराकर हा कर दी थी. उन्होंने कहा कि वह भले ही डराने वाले दिखते हों, लेकिन वह असल में बहुत अच्छे हैं.

instagram – aslisonaजहीर ने यूं रखी दिल की बात
बता दें कि जाहिर इकबाल ने भी उस पल के बारे में अपनी बातचीत के दौरान बताया जब वह पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा के सामने अपनी शादी की बात करने गए थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले हमने कभी आमने सामने बात नहीं की थी. हम बैठते ही लाखों चीजों पर चर्चा करने लगे और हम दोस्त बन गए.बेशक, मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं सोनाक्षी सिन्हा से शादी करना चाहता हूं. उस वक्त मैं काफी डरा हुआ था. लेकिन वह बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं.

SONA 2024 07 d2c888beeaa2afb4b6e1c3075c1f1f5e

instagram – aslisona

बता दें कि इन दिनों कपल हनीमून पर निकले हुए हैं. सोनाक्षी सिन्हा तो अपने काम पर भी वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म काकुदा रिलीज हुई है. ये एक हॉरर कॉमेडी में फिल्म है. ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

Tags: Bollywood news, Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

Source link