नई दिल्ली. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज, 19 जुलाई को, अच्छी-खासी गिरावट के साथ बंद हुए. Nifty 50 में आज 269.95 अंकों (1.09 प्रतिशत) की गिरावट आई, जबकि BSE सेंसेक्स 738.81 (0.91 प्रतिशत) गिरकर 80604.65 पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले ही सेंसेक्स 81,000 के लेवल को पार किया था. चूंकि सेंसेक्स अंकों में बड़ा है तो टेक्निकल एनालिसिस करते समय इसके अहम लेवल 500 पॉइन्स के अंतर पर माने जाते हैं. ऐसे में 80,500 एक महत्वपूर्ण लेवल होगा.
सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को आईटी और FMCG के कुछ स्टॉक्स में तेजी दिखी, मगर बाकी सारे इंडेक्स लाल रंग में ही बंद हुए. स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का माहौल रहा. तेल और गैस, रियल्टी और मेटल भी अंडरपरफॉर्मिंग क्षेत्रों की सूची में शामिल हो गए. बजट से ऐन पहले बाजार में आई गिरावट किस तरफ संकेत कर रही है, इसे जानना जरूरी है.
एक्सपर्ट के दिए लेवल से नीचे गिरा निफ्टी
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के उपाध्यक्ष और प्रमुख सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल से कहा, “मध्यम अवधि के लिए निफ्टी का रुझान तेजी से बना हुआ है, लेकिन आज के लिए 24,560-24,540 एक अच्छा सपोर्ट बन रहा था. यदि ये स्तर कायम रहता है तो तेजी का रुझान बरकरार रहेगा और इंडेक्स 24,780-24,840 तक उछल सकता है.” हालांकि यह स्तर टूटा और 24,530 पर बंद हुआ है.
शाह ने कहा, “यदि यह दिन के अंत में वर्तमान स्तरों पर बंद होता है, तो यह डेली टाइम फ्रेम पर एक डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाएगा. 24,540 स्तर से नीचे 24,430-24,380 तक की गिरावट देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि आज निफ्टी का एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो भारी नेगेटिव रहा है. 44 शेयर गिरे हैं, जबकि 5 शेयरों में तेजी देखने को मिली. पुट कॉल रेश्यो (पीसीआर) 1.08 पर है, जो 1.32 से नीचे है.
अगले सप्ताह आने वाले महत्वपूर्ण इवेंट जैसे कि केंद्रीय बजट के साथ अस्थिरता (इंडिया VIX) में उछाल आ सकता है. शाह का मानना है कि जब तक इंडिया VIX 14 पर बना रहता है, तब तक बाजार में थोड़ा डर का माहौल बना रहेगा. बजट से पहले यह 17 तक भी जा सकता है, जो डर को इंडिकेट करेगा. आज, इंडिया विक्स 2.17 फीसदी बढ़कर 14.82 पर बंद हुआ है. पिछले एक महीने में यह स्तर सबसे ज्यादा है.
Tags: Budget session, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 17:23 IST