RIL Q1 Result: पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की आय में हुआ जोरदार इजाफा

नई दिल्‍ली. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज यानी 19 जुलाई, 2024 को वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2024) में कंपनी की आय में जोरदार इजाफा हुआ है. पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 257,823 करोड़ रुपये हो गई. सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 2.0 फीसदी उछलकर 42,748 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि, पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का O2C EBITDA 14.3 फीसदी घटकर 13,093 करोड़ रुपये रहा.

वित्‍त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही यानी जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को 18951 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपये हो गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसी के साथ प्रति शेयर 10 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया था. इससे पिछली तिमाही में कंपनी ने 19299 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

ऑयल और गैस EBITDA 30 बढ़ा
पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का ऑयल और गैस EBITDA सालाना आधार पर 30% बढ़कर 5,210 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 84.3 रहा. पहली तिमाही के दौरान O2C को छोड़ सभी सेगमेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑयल एंड गैस में सालाना आधार पर 33.4 फीसदी की ग्रोथ रही. वहीं, कंपनी के अपस्ट्रीम बिजनेस में 30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.

रिलायंस रिटेल की आय 8.1 फीसदी बढ़ी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल शाखा रिलायंल रिटेल वेंचर लिमिटेड की आय चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़ी.RRVL का EBITDA 10.5 फीसदी बढ़कर 5,664 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस रिटले का स्टोर फुटफॉल सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29.6 करोड़ हो गया, जबकि स्टोर एरिया 8 करोड़ स्क्वायर फुट के पार निकल गया.

रिलायंस जियो की आय में इजाफा
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को 5445 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पहले कंपनी ने पिछली तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. जून तिमाही में जियो का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 25,959 करोड़ रुपये था. ऑपरेटिंग मार्जिन QoQ बढ़कर 52.6% हो गया है. जून में समाप्त तिमाही में रिलायंस जियो का EBITDA ₹13,920 करोड़ रहा.

O2C बिजनेस राजस्‍व में 18.1 फीसदी का इजाफा
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के O2C बिजनेस का राजस्व पहली तिमाही में सालाना आधार पर 18.1% बढ़कर 157,133 करोड़ रुपये हो गया. ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और मजबूत घरेलू मांग का फायदा कपंनी को हुआ.रिलायंस के O2C सेगमेंट के EBITDA में जून तिमाही में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 13,093 करोड़ रुपये रहा.

खबर अपडेट हो रही है…

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Mukesh ambani, Reliance industries, Reliance Jio, Reliance news, Reliance Retail

Source link