वो एक्ट्रेस जिनका चेहरा देख गिर जाते थे लाइट्समैन, खूबसूरती पर शम्मी कपूर भी थे फिदा, दिलीप कुमार संग आ चुकीं नजर

नई दिल्ली. 60-70 के दशक की वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, जिन्होंने एक ही फिल्म से ऐसा नाम कमाया कि दोबारा उनके जैसा कोई मशहूर ना हो सका. एक सुपरस्टार तो इन्हें पहली बार देखते ही अपने डायलॉग भूल गया था. वो चांद से नूरानी चेहरे वाली एक्ट्रेस मधुबाला है.

मधुबाला की बोलती हुई आंखें और दिल रिझा लेने वाली स्माइल ऐसी थी जिसे देखकर किसी का भी दिन बन जाए. उनकी खूबसूरती को और सादगी की आज भी कोई टक्कर नहीं दे पाया. आज मुधबाला का नाम सुनते ही होठों पर मुस्कान आ जाती है. यूं तो मधुबाला ने अपने करियर में कई फि्लमों में काम किया है. लेकिन उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम को आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं.

दीपिका-आलिया भट्ट और कैटरीना के बाद स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनकर खुश हैं शरवरी वाघ, बोलीं -‘हर पल खास है..

देखते ही दिल हार बैठे थे शम्मी कपूर
यूं तो मधुबाला की खूबसूरती देख हर कोई हैरान हो जाता था. लेकिन शम्मी कपूर ने जब उन्हें पहली बार देखा तो वह हक्के बक्के रह गए थे. इस बात का जिक्र अपनी बायोग्राफी में उन्होंने किया है. उन्होंने बताया था कि पहली बार जब वह उनसे मिले तो वह दंग रह गए थे. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘रेल का डिब्बा’ के सेट पर हुई थी. शम्मी तो उन्हें एकटक देखते ही रह गए थे. वो उन्हें देखकर एक्टिंग करना ही भूल गए थे. पहली नजर में देखते ही वह भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे.

कभी पुरानी दिल्ली में रहती थी मधुबाला
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबाला कभी पुरानी दिल्ली में रहा करती थीं. चावड़ी बाजार से सटे हुए हौज काजी बाजार में आज भी वह दुकान है, जहां पर मधुबाला अक्सर खीर खाने जाती थीं. दुकान के मालिक जमालुद्दीन ने लोकल18 को बताया कि इसी दुकान के ऊपर वाले घर में कभी मधुबाला अपने परिवार के साथ रहा करती थीं. उन्हीं गलियों में उनका बचपन बीता था. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और मुंबई आ गईं, जहां किस्मत उनका इंतजार कर रही थीं.

गिर गए थे लाइटमैन
मधुबाल की खूबसूरती के आपने अक्सर कई किस्से सुने होंगे. अपने करियर में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के सेट पर तो लाइटमैन भी उनकी खूबसूरती देखकर गिर पड़ा था. क्योंकि उस दौर में लाइट्मैन लाइट लेकर ऊपर खड़ा हुआ करता था. एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे विदेशों में भी हुआ करते थे. कई विदेशीं भी उनके मुरीद हुआ करते थे.

बता दें कि बॉलीवुड में मधुबाला ने करीब दो दशक तक राज किया. फॉर्टीज से लेकर सिक्स्टीज तक वो अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतती रहीं. 1951 में जेम्स ब्रुक नाम के फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीरें खीचीं. जो अमेरिकी मैग्जीन लाइफ में पब्लिश हुईं. इस मैग्जीन में उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा सितारा कहा गया था. उन्हें हॉलीवुड में रोल भी ऑफर हुए थे. दिलीप कुमार के साथ उनकी इतिहास रचने वाली फिल्म मुगल-ए-आजम को आज भी देखना पसंद करते हैं.

Tags: Bollywood news, Dilip Kumar, Shammi kapoor

Source link