2 बच्चों की मां 11 अफेयर्स के बाद भी है सिंगल, गोल्ड डिगर होने का लगा ठप्पा, अब एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरी जिंदगी में..’

01

नई दिल्ली: एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में अपने करियर के पीक पर हैं. उन्होंने ‘आर्या’ और ‘ताली’ जैसी सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, हालांकि वे जब 24 साल की थीं, तब उन पर करियर को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा था. दरअसल, तब उन्हें बेटी की खराब सेहत की वजह से अक्षय कुमार के साथ फिल्म छोड़नी पड़ी थी. वे आज 2 बेटियों की मां हैं, फिर भी शादी नहीं की. जबकि कई मशहूर शख्सियतों के साथ उनका अफेयर रहा है. हम सुष्मिता सेन की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@sushmitasen47)

Source link