Microsoft Outage Viral Post: माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण एविएशन, बैंकिंग समेत कई सेक्टर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतना ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट वायरल भी हो रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फेक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पोस्ट करने वाले शख्स ने पूरे आउटेज की जिम्मेदारी ली है. इतना ही ये शख्स खुद को क्राउडस्ट्राइक एम्प्लॉयी बता रहा है.
एक्स पर पोस्ट करते हुए ये लिखा
इस फेक क्राउटस्टाइक एम्प्लॉयी का नाम Vincent Flibustier है, जिसने एक्स पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट किया और एलन मस्क से नई नौकरी की मांग भी कर दी. एक्स पर पोस्ट करते हुए विन्सेंट ने लिखा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका आज पहला दिन है. उनके छोटे से अपडेट को रोलआउट करने के बाद वो दोपहर की छुट्टी ले रहे हैं.
First day at Crowdstrike, pushed a little update and taking the afternoon off ✌️ pic.twitter.com/bOs4qAKwu0
— Vincent Flibustier 👽 (@vinceflibustier) July 19, 2024
एलन मस्क से मांगी नौकरी
इतना ही नहीं शख्स ने पोस्ट लिखने के साथ ही क्राउडस्ट्राइक में बैठे हुए अपना एक एडिटेड फोटो भी शेयर किया. जैसे ही इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये तुरंत वायरल हो गया. अब तक इस पोस्ट में 4.2 लाख लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.
इसके अलावा विन्सेंट एलन मस्क को टैग करते हुए कहते हैं कि क्या आपके पास मेरे लिए नौकरी है. मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है. विन्सेंट कहते हैं कि उन्हें इसलिए जॉब से बाहर निकाला जाता है क्योंकि उन्होंने एक क्राउडस्ट्राइक के कोड में एक लाइन बदली थी और यही वजह थी कि उनकी नौकरी भी चली गई.
Hello @elonmusk do you have a job for me ? Please RT so M. Elon Musk can see it.
— Vincent Flibustier 👽 (@vinceflibustier) July 19, 2024
यह भी पढ़ें:-
आज भी रहेगा Microsoft Outage का असर! जानें ठीक होने में अभी लगेगा कितना समय?