कपिल शर्मा से अपसेट नहीं हैं सुमोना चक्रवर्ती, शो से फायर करने वाली बात पर बोलीं- ‘हमने मूव ऑन…’

मुंबई. सुमोना चक्रवर्ती रोमानिया में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूटिंग के बाद भारत वापस आ गई हैं. जब वह यहां नहीं थीं, तो एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्होंने अपनी मर्जी से ‘द कपिल शर्मा शो’ नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें कॉमेडियन के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बारे में जानकारी नहीं थी. यह भी दावा किया गया कि सुमोना कपिल से निराश और परेशान थीं. हालांकि, सुमोना ने अब स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं है. न्यूज18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुमोना चक्रवर्ती ने साफ किया कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से नहीं निकाला गया है.

सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, “यह बहुत अजीब है. कुछ दिन पहले मैंने एक पत्रकार से बात की थी और बिल्कुल अपॉजिट बात कही थी. फिर, दो दिन बाद एक अन्य पब्लिकेशन ने एक आर्टिकल में बिल्कुल अपॉजिट लिख दिया. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था क्योंकि मैं भी रोमानिया में थी.”

कपिल शर्मा की वो Disaster फिल्म, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह, ऑडियंस के लिए तरस गई थी मूवी

सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने यह बात बार-बार कही है, मैं एक ऐसे शो का हिस्सा थी जो पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया था और ऐसा नहीं है कि मैंने शो छोड़ दिया या मैंने इस्तीफा दे दिया या मुझे निकाल दिया गया, शो जुलाई में खत्म हो गया और उसके बाद हम सभी आगे बढ़ गए. हमने उसके बाद अपने-अपने प्रोजेक्ट शुरू किए. मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ कर रही हूं.”

कपिल शर्मा से परेशान नहीं हैं सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती ने आगे कहा,”कपिल शर्मा ने एक और शो किया. बस इतना है कि हमारे बीच कोई खटास नहीं है. मैं कपिल से क्यों परेशान होऊंगी? वो और मैं पहले भी काम कर चुके हैं और मैं रोमानिया गई थी.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद के बारे में नेगेटिव रिपोर्ट से निराश हो जाती हैं, तो 36 साल की एक्ट्रेस ने कहा, “अब नहीं.”

सुमोना चक्रवर्ती को लोगों के नजरिए की परवाह नहीं

सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, “शायद 20 साल पहले, वह परेशान होती. जब मैंने करियर शुरू किया था. तब शायद हां. अब मुझे इसकी आदत हो गई है. और मेरे पास इसका सिंपल जवाब है और मैं अक्सर कहती हूं- मेरे बारे में आपकी राय मेरी जिम्मेदारी नहीं है.” सुमोना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा नहीं थीं, वह जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में दिखाई देंगी, जिसका प्रीमियर 27 जुलाई को होगा.

Tags: Kapil sharma, The Kapil Sharma Show

Source link