आदित्य कृष्ण /अमेठी: रोजगार समग्र जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. अक्सर लोग कमाने के लिए शहरों की तलाश करते हैं, लेकिन अब आप अपने जिले में ही खुद का रोजगार सृजित कर मुनाफा कमा सकते हैं .यदि आप बेरोजगार हैं और अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां जिला उपयुक्त उद्योग कार्यालय की तरफ से आपको इकाई स्थापना के लिए अनुदान दिया जा रहा है. विभिन्न इकाई स्थापना के लिए अनुदान देकर आपको न सिर्फ रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. बल्कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण और सभी प्रकार की सुविधा भी मुफ्त में आपको उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए युवाओं से पंजीकरण मांगे जा रहे हैं कि इच्छुक बेरोजगार युवा अपने आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.
18 वर्ष से 40 वर्ष के तक सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के युवा विभिन्न इकाई, जिसमें बेकरी उद्योग, कपड़ा उद्योग हस्तशिल्प, ओडीओपी, सिलाई कढ़ाई के साथ अन्य अभियान में जुड़कर अपनी खुद की इकाई स्थापित कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें विभागीय कार्यालय में अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर के साथ अपना पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरीके से निशुल्क है. आवेदन पत्र की जांच कर लाभार्थी को लाभ दिया जाएगा और इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है.
पहले आओ पहले पाओ आधार पर मिलेगा लाभ
जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी दिनेश चौरसिया ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारा मकसद है. समय-समय पर शासन से निर्देश मिलते हैं कि लाभकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ दिया जाए. इसी मकसद के कारण इकाई स्थापना के लिए लाभार्थियों को ऋण दिया जा रहा है और उनका पंजीकरण भी मांगा जा रहा है. जो भी युवा अपना आवेदन करना चाहते हैं, उनसे अपील है कि वह जल्द से जल्द अपने पंजीकरण को कर पहले आओ पहले पाओ की श्रेणी में लाभ उठाएं.
Tags: Business loan, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:25 IST