बेटी के निधन से टूटे एक्टर कृष्ण कुमार, तिशा को अंतिम विदाई में मां का हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली. एक्टर और प्रोड्यूसर से बने कृष्ण कुमार की लाइफ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. उनकी 20 बेटी तिशा कुमार का बीती 18 जुलाई को निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिशा को कैंसर था. वह जर्मनी में अपना इलाज करवा ही थीं. उन्होंने जर्मनी में ही इलाज के दौरान आखिरी सांस ली. तिशा कुमार के निधन के चार दिन बाद यानी 22 जुलाई को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में तमाम सिलेब्स पहुंचे.

तिशा के अंतिम संस्कार के दौरान से सामने आई फोटो में उनकी मां तान्या कुमार को देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए. वहीं उनके पिता एक्टर कृष्ण कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. सामने आई एक तस्वीर में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को अपने चाचा कृष्ण कुमार को संभालते हुए देखा गया. भारी बारिश के बीच तिशा का अंतिम संस्कार हुआ. तिशा अब पंचतत्व विलिन हो चुकी हैं.



Source link