घर में एंट्री लेते ही उड़ जाता है फोन का Network? इन 5 तरीकों से हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी

Network Issue in Phone : यूजर्स के साथ कई बार ऐसा होता हुआ देखा गया है कि कि जैसे ही वो घर, ऑफिस या और किसी प्लेस में घुस रहे होते हैं वैसै ही आपके फोन में नेटवर्क गायब हो जाता है. इसकी वजह कई बार यूजर्स को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है. फोन का नेटवर्क चले जाने की वजह से न आप किसी को कॉल कर सकते हैं न ही मैसेज भेज सकते हैं और न ही इंटरनेट का यूज कर सकते हैं. इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि फोन से नेटवर्क कैसे गायब हो जाता है और इसे सही करने के लिए क्या करना चाहिए. 

फोन से नेटवर्क गायब होने के पीछे का कारण 

अगर आपके फोन से नेटवर्क चला जाता है या फिर सिग्नल नहीं रहता है तो उसके पीछे की वजह ये हो सकती है कि आपका घर नेटवर्क टावरों से दूर है, जिसकी वजह से फोन में सिग्नल नहीं आ रहा है. इसके अलावा घर और ऑफिस में अगर कंक्रीट, धातु या मोटी ईंटों से बनी दीवारें तो इसके वजह से भी सिग्नल कमजोर हो जाता है. वहीं कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस भी नेटवर्क में हस्तक्षेप कर सकते हैं.

ऐसे मिल सकता है नेटवर्क की समस्या से समाधान-

1. अगर आपको फोन में नेटवर्क की समस्या हो रही है तो सेटिंगस में जाकर मैन्युअली नेटवर्क को सेलेक्ट करें. इसके अलावा फोन में एयरप्लेन मोड को ऑन-ऑफ करें. 

2. इसके अलावा अगर आपको नेटवर्क की वजह से ज्यादा परेशानी हो रही है तो आप अपना सिम कार्ड बदल सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि अपका सिम खराब हो गया हो.

3. नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आप सिग्नल बूस्टर का भी यूज कर सकते हैं. सिग्नल बूस्टर एक तरह का डिवाइस है जिसकी मदद से  सिग्नल को बूस्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं.

4. नेटवर्क की समस्या के लिए आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर से कांटेक्ट कर सकते हैं. ऑपरेटर आपको आपके इलाके के बारे में सही से जानकारी दे पाएगा.

ये भी पढ़ें-

कंपनियां कैसे तैयार करती हैं Refurbished स्मार्टफोन? क्या इनमें किसी तरह की खराबी भी होती है

Source link