SSC CGL के 17727 पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, ग्रेजुएट्स तुरंत भर दें फॉर्म

SSC CGL 2024 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. कल यानी 24 जुलाई 2024 दिन बुधवार इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. जल्दी करें कहीं मौका हाथ से निकल न जाए.

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस साल के स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 के माध्यम से ग्रुप सी और बी के कुल 17727 पद भरे जाएंगे. ये सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब होती है जिसके लिए हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं. हालांकि वैकेंसी की संख्या टेंटेटिव है, इसमें बदलाव संभव है. 

परीक्षा पास करने के बाद असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट आदि के पद भरे जाएंगे.

यहां देखें नोटिस

इन भर्तियों के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता से लेकर दूसरे डिटेल तक ठीक से चेक कर लें. इसके लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.gov.in. यहां से अप्लाई भी किया जा सकता है और इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है. सेलेक्शन के बाद ऑल ओवर इंडिया कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है.

कौन कर सकता है अप्लाई

एसएससी सीजीएल के इन पदों पर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 32 साल है. आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 से होगी. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. वैकेंसी की पोस्ट वाइज जानकारी अभी नहीं दी गई है, कुछ समय में इस बारे में वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा.

दूसरी जरूरी तारीखें

आवेदन करने की लास्ट डेट कल है जबकि एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 है.  26 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन फीस भरी जा सकती है. आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 10 और 11 अगस्त 2024 के दिन खोली जाएगी. परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है केवल इतनी जानकारी दी गई है कि एग्जाम सितंबर-अक्टूबर 2024 महीने में आयोजित किया जाएगा.

शुल्क कितना लगेगा

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी पीएच और ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. अन्य जानकारियां विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

दो चरणों में होगा सेलेक्शन

एसएससी सीजीएल के इन पदों के लिए सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले टियर वन एग्जाम होगा जिसे पास करने वाले है टियर टू परीक्षा दे पाएंगे. दोनों चरण पास करने के बाद ही अंतिम चयन होगा. 

यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर डाकघर तक, यहां चल रही है 54 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link