भारत में इन दो कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च होगा Oppo K12x 5G स्मार्टफोन, डेट कंफर्म

Oppo K12x 5G Launch Date Confirmed: टेक दिग्गज कंपनी ओप्पो जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन का नाम Oppo K12x 5G है और इस फोन के साथ कई खास फीचर्स आने की उम्मीद है. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फोन के लॉन्च होने तक का इंतजार कर सकते हैं. 

कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन की डिजाइन और डिसप्ले के बारे में भी जानकारियां सामने आई हैं. Oppo K12x 5G को देश में OnePlus Nord CE 4 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार इस फोन को 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये फोन दो कलर वैरिएंट में लोगों के बीच उपलब्ध होगा. 

दो कलर वैरिएंट में होगा मौजूद

इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स के साथ कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर शोकेस कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वायलेट कलर में पेश किया जाएगा. ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. 

डिस्प्ले और कैमरा

इस फोन के डिसप्ले की बात करें तो इसके सेंट होल पंच और टॉप पर फ्रंट कैमरा के साथ देखा जा सकता है. फोन के एक साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिखाई दे रहा है. बता दें कि भारत में आने से पहले ये फोन चीन में दस्तक दे चुका है. इसमें 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वहीं इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है. 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP के प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा से लैस है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इ स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच होल कटआउट दिया गया है. 

ये भी पढ़ें-

फोल्डेबल फोन Oppo Find N4 और OnePlus Open 2 में क्या होगा खास? डिटेल्स आईं सामने

Source link