Gold Price Today: बजट ऐलानों से बाजार ‘हैरान’, दो दिन में 4,000 रुपये सस्ता हुआ सोना, फटाफट चेक करें भाव

हाइलाइट्स

सोने का भाव 650 रुपये और टूटाचांदी की कीमतों में बदलाव नहींमिस्ड कॉल से जानें रेट

नई दिल्ली. केद्रीय बजट (Budget) में सोना-चांदी (Gold-Silver) को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया. कस्टम ड्यूटी घटने से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. सोने की कीमतों में 2 दिनों में ही 4 हजार रुपये तक की गिरावट आ गई है.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार (24 जुलाई) को सोने का भाव 650 रुपये घटकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार (23 जुलाई) को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमत 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर यथावत रही.

बजट ऐलानों से बाजार ‘हैरान’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटी-रिसर्च मानव मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पिछले सत्र में घरेलू मोर्चे पर सोने और चांदी में गिरावट आई, क्योंकि वित्त मंत्री ने इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की घोषणा की, जिससे बाजार ‘हैरान’ हो गया. दूसरी ओर, कॉमेक्स में कीमतों में तेजी आई, जिससे घरेलू कीमतों के साथ इसकी असमानता बढ़ गई.’’

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना 6 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,461.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 29.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सरकारी अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price

Source link