‘सेक्सुएलिटी’ को लेकर ये क्या बोल गए धर्मेंद्र के लाडले, सनी देओल के भाई ने कहा -‘मैंने सभी अनुभवों को लिया है’

05

रिपोर्ट के अनुसार, अभय ने कहा, ‘ सेक्सुएलिटी की पहचान करने के पश्चिमी तरीके को अस्वीकार करता हूं. पूर्वी नजरिया बहुत अलग है. यह हम सभी को पहचानता है. मैं अपनी सेक्सुएलिटी को परिभाषित नहीं करता. यह भले विवादास्पद लग सकता है, लेकिन मेरे लिए यह ऐसी चीज है, जिसे मैं किसी भी हाल में परिभाषित नहीं कर सकता हूं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @abhaydeol)

Source link