सलमान खान के साथ मस्ती करती दिखीं यूलिया वंतूर, भाईजान संग मनाया बर्थडे, PHOTO वायरल

नई दिल्ली: यूलिया वंतूर के बर्थडे सेलिब्रेशन ने सलमान खान के फैंस का काफी ध्यान खींचा है. लंबे वक्त से अफवाहें हैं कि सलमान खान उन्हें डेट कर रहे हैं. रेडिट पर वायरल हुई एक तस्वीर में यूलिया को सलमान के कंधे पर प्यार से हाथ रखे हुए देखा जा सकता है, जबकि बॉलीवुड सुपरस्टार हिमेश रेशमिया से बातचीत करते हुए सलमान खान मुस्कुरा रहे हैं. फोटो में सिंगर मीका सिंह भी दिख रहे हैं.

फोटो मशहूर हस्तियों के बीच आपसी खुशी और सम्मान को बयां कर रही है. तस्वीर ने यूलिया और सलमान के रिश्ते में होने की अफवाहों को बढ़ावा दिया है. ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं और उनकी साथ में तस्वीरें फैंस की उत्सुकता जगाती रही हैं. जश्न के माहौल को और बढ़ाते हुए सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैमिली फोटो शेयर की है. तस्वीर में सलमान खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, सोहेल खान के बेटे निर्वाण, अरबाज खान के बेटे अरहान और बर्थडे गर्ल यूलिया वंतूर नजर आ रही थीं. परिवार को खुशी के मूड में देखा जा सकता है.

सलमान खान फोटो में अपने करीबियों के साथ दिख रहे हैं. (फोटो साभार: Reddit@AdUnlikely8132)

सलमान खान को सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम मानती हैं यूलिया वंतूर
पार्टी में मौजूद मीका सिंह ने कुछ इनसाइड तस्वीरें साझा कीं, जिससे फैंस को शानदार सेलिब्रेशन की झलकियां मिलीं. सेलिब्रेश में शामिल सभी लोगों के बीच आपसी प्यार और सम्मान साफ देखा जा सकता है. सलमान खान के फैमिली फंक्शन में यूलिया वंतूर की लगातार मौजूदगी पर किसी का ध्यान नहीं गया. बॉलीवुड लाइफ के पिछले इंटरव्यू में यूलिया वंतूर ने सलमान को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया था और खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने उनकी सिंगिंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था.

सलमान खान ने सिंगिंग में की थी यूलिया वंतूर की मदद
यूलिया वंतूर ने कहा था, ‘सलमान ने मेरी गायकी को पहचाना. उन्होंने मुझे गाने के लिए प्रोत्साहित किया. दरअसल, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं गाऊंगी. हां, यह एक जुनून था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं इसे एक पेशे के रूप में अपनाऊंगी. इसलिए मैं उनकी वजह से गाती हूं.’ हंसी, प्यार और स्टार पावर से भरे जन्मदिन के जश्न ने एक बार फिर यूलिया वंतूर और सलमान खान के बीच गहरे संबंधों को उजागर किया है.

Tags: Salman khan

Source link