नई दिल्ली. पेटीएम के शेयर ने शुक्रवार (26 जुलाई) को 10% का अपर सर्किट लगा दिया. कारोबारी दिन के अंत में कंपनी का शेयर 10% की तेजी के साथ 509.05 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर में यह तेजी उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद आई है, जिनमें हिंट दिया गया है कि सरकार ने पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए पेटीएम के FDI प्रपोजल को मंजूरी दे दी है.
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पेटीएम अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI में पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकती है. अब RBI कंपनी की एप्लीकेशन का रिव्यू करेगी.
हफ्ते में 13.05% चढ़ा पेटीएम का शेयर
बीते पांच दिने में कंपनी के शेयर ने 13.05% और एक महीने में 24.36% का रिटर्न दिया है. वहीं शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इसका शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ 509 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही पेटीएम का मार्केट कैप 32.40 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है. हालांकि, बीते एक साल में कंपनी का शेयर 35% गिरा है. इस साल जनवरी से पेटीएम के शेयर 32.31% की गिरावट के साथ 243 रुपये टूट चुके हैं.
पहली तिमाही में ₹839 करोड़ का घाटा
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपए का लॉस हुआ है. पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की समान तिमाही में घाटा 357 करोड़ रुपए था. यानी, कंपनी का घाटा 134% बढ़ गया है.
कंपनी के रेवेन्यू यानी आय में भी गिरावट आई है. अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,502 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,342 करोड़ रुपए था. यानी, पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 36% गिर गया. पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI की रोक के कारण उसके बिजनेस पर असर दिखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले किसी रजिस्टर्ड ब्रोकर की सलाह जरूर लें.)
Tags: Business news, Paytm, Paytm Mobile Wallet, Rbi policy, Reserve bank of india
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 05:51 IST