Paris Olympics की ओपनिंग सेरेमनी पर भड़कीं कंगना रनौत, ईसाई धर्म के अपमान पर बोलीं- ‘वामपंथियों ने…’

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. आयुष्मान खान, अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे और दीपिका पादुकोण ने खेल और खिलाड़ियों को लेकर अपने तरीके से जज्बात बयां किए, हालांकि कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी को लेकर नाराजगी जताई है, जहां एक परफॉर्मेंस में ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया गया है.

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की आलोचना की है. कंगना रनौत ने इवेंट में लियोनार्डो द विंची की पेटिंग ‘द लास्ट सपर’ पर आधारित परफॉर्मेंस को बेहद खराब बताया. कंगना रनौत ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए अपने विचार साझा किए. उन्होंने परफॉर्मेंस में एक बच्चे को शामिल करने पर अपनी चिंता जाहिर की.

(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने वामपंथियों पर साधा निशाना
कंगना रनौत ने सेरेमनी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”द लास्ट सपर’ की निंदनीय प्रस्तुति में एक बच्चे के शामिल होने के चलते पेरिस ओलंपिक की आलोचना हो रही है. उन्होंने परफॉर्मेंस में बिना कपड़े के बच्चे को ड्रैग क्वीन्स के रूप में पेश किया है. वह ईसा मसीह बना है, जिसे नीले रंग से रंगा गया है और ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया है. वामपंथियों ने ओलंपिक 2024 को हाईजैक कर लिया है. शर्म की बात है.’

कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक पर उठाए सवाल
कंगना रनौत ने एक और फोटो शेयर करते हुए सवाल किया, ‘इस तरह फ्रांस ने 2024 ओलंपिक के लिए दुनिया का स्वागत किया…’ ऐसी हरकतों से क्या संदेश मिलता है? क्या वे यही दिखाना चाहते हैं? मैं समलैंगिकता के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ओलंपिक को जिस तरह सैक्सुएलिटी से जोड़ा जा रहा है, वह मेरी कल्पना से परे है. सैक्सुएलिटी बेडरूम तक सीमित क्यों नहीं है. यह राष्ट्रीय पहचान क्यों बन रहा है?’

Tags: Actress Kangana, Kangana Ranaut

Source link