नई दिल्ली. बजट की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सभी बड़े शहरों में सोने के रेट में गिरावट देखी जा सकती है. केंद्र सरकार ने गोल्ड के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान किया था. इसके बाद 6 दिन में गोल्ड के रेट में करीब 7269 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. आप भी अगर गोल्ड खरीदने बाजार में जा रहे हैं तो उससे पहले इसका लेटेस्ट रेट चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि अनजाने में आपको नुकसान उठाना पड़ जाए.
यहां हम आपको कुछ शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का रेट बता रहे हैं. रेट जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि 1 तोला सोना 10 ग्राम के बराबर होता है ताकि आपको आगे रेट समझने में आसानी हो. अब आइए जानते हैं कि दिल्ली, पटना, इंदौर, फरीदाबाद, कानपुर और लखनऊ में गोल्ड का क्या रेट है.
दिल्ली में 22 कैरेट का 1 तोला सोना 64200 रुपये का है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 67410 रुपये है. फरीदाबाद में आपको 22-24 कैरेट का गोल्ड दिल्ली वाले रेट पर ही मिलेगा. पटना में 22 कैरेट वाला गोल्ड 64900 रुपये का है. यहां 24 कैरेट का गोल्ड 68150 रुपये का मिल रहा है. कानपुर और लखनऊ में भी गोल्ड का रेट दिल्ली के बराबर ही है. इंदौर में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 64100 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 6731 रुपये है.
क्या होता है कैरेट?
कैरेट किसी ज्वेलरी का वजन या सोने की शुद्धता को दर्शाने वाला यूनिट है. कैरेट से यह पता चलता है कि उस धातु में किसी और धातु का कितना मिश्रण है. जैसे 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है. इसमें कोई और धातु मिश्रित नहीं होती है. हालांकि, प्योर गोल्ड बहुत जल्दी टूट जाता है इसलिए इसे थोड़ा मजबूत बनाने के लिए इसमें अन्य धातु जोड़ी जाती हैं. इसलिए अधिकांश गोल्ड ज्वेलरी 22 कैरेट गोल्ड से बनाई जाती है.
Tags: 24 carat gold price, Business news, Gold price
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 15:34 IST