आपका डाटा यूज करके X दे रहा AI को ट्रेनिंग, इस छोटी सी सेटिंग से खुद ही रोक सकते हैं आप

AI Training Through X Post: सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद करोड़ों में है. रोजाना किसी ना किसी चीज को लेकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. वहीं अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है.

एक्स को लेकर ये खुलासा हुआ है कि X पोस्ट का इस्तेमाल एलन मस्क के AI टूल Grok AI की ट्रेनिंग के लिए किया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि आपके X पोस्ट का इस्तेमाल एआई को ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा है. 

X ने दी सफाई 

X का कहना है कि उसने यूजर्स से इस बात को छुपाया नहीं है और Help Page आर्टिकल पर इसको लेकर बताया है. कई यूजर्स ने इस बारे में शिकायत भी की है. कुछ यूजर्स का कहना है कि उनकी अनुमति के बिना उनके पोस्ट का इस्तेमाल किया गया. वहीं सोशल मीडिया कंपनी ने साफ किया है कि यूजर्स चाहें तो अपने डाटा का इस्तेमाल Grok AI की ट्रेनिंग के लिए रोक सकते हैं. 

एक्स पर एआई चैटबॉट को ट्रेनिंग देने के लिए यूजर्स के पब्लिक ट्वीट और उनके कन्वर्सेंशंस का डाटा यूज किया जाता है. यह प्रोसेस आपके हाथ में है और आप इसे रोक भी सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पोस्ट्स पर कंट्रोल मिलता है.

कैसे रोक सकते हैं ये पूरा प्रोसेस

आपको चाहिए कि लैपटॉप या PC में अपना एक्स अकाउंट लॉगिन करें और X की सेटिंग्स में जाएं

  • एक्स की सेटिंग्स में जाकर आपको Privacy and Settings में जाना होगा.
  • यहां ग्रोक का चुनाव करने के बाद आपको Delete Conversation History ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब नेक्स्ट स्क्रीन पर जाकर आप Delete Your Interactions, inputs and results पर क्लिक करके पिछला डाटा हटा सकते हैं. 

एक्स ने यह साफ किया है कि केवल पब्लिक डाटा का यूज ही AI के ट्रेनिंद प्रोसेस के लिए इस्तेमाल किया जा रहे है. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें:-

Electricity Bill Scam: ‘आज रात 9:30 बजे से कट जाएगी आपके घर की बिजली’, जानें ऐसे फ्रॉड से बचने का उपाय 

Source link