जैस्मिन भसीन की लौटी आंखों की रोशनी, मनमोहक मुस्कान के साथ शेयर की फोटो, डॉक्टर्स का जताया आभार

नई दिल्ली.  बीते कुछ दिन जैस्मिन भसीन के लिए काफी मुश्किल भरे थे. आंखों में लेंस पहनने की वजह से उनका कॉर्निया डैमेज हो गया था जिसके बाद मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अली गोनी उनका सहारा बने. अब आखिरकार जैस्मिन भसीन की आंखों की रोशनी लौट आई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरते हुए एक फोटो साझा कर डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है.

जैस्मिन भसीन अपनी फोटो साझा करते हुए लिखती हैं, ‘आखिरकार मुझे आई पैच से छुटकारा मिला और मैं डेंजर जोन से बाहर हूं’. उन्होंने अपने चेहरे पर मुस्कान वापस लाने के लिए डॉक्टर की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया है.

जैस्मिन भसीन के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने इलाज के दौरान एक्ट्रेस की कई फोटोज साझा की थीं. उन फोटोज में जैस्मिन अपनी आंखों का टेस्ट कराते दिख रही थीं. इन फोटोज को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि जैस्मिन की हालत में पहले से काफी सुधार है. अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है.

क्या था मामला ?
गौरतलब हो, जैस्मिन भसीन 17 जुलाई को दिल्ली में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं. इवेंट में शिरकत करने के दौरान उन्होंने लेंसेस पहने थे जिसके तुरंत बाद उनकी आंखों में जलन होने लगी और उन्हें दिखना बंद हो गया. बाद में जब एक्ट्रेस ने डॉक्टर्स से संपर्क किया तो उन्हें मालूम हुआ कि उनका कॉर्निया डैमेज हो गया था.

FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 15:00 IST

Source link