‘मौत के कुएं’ में की ऐसी दमदार रैपिंग, आनंद महिंद्रा भी हो गए मुरीद, शेयर किया सूरज चेरुकत का रैप VIDEO

नई दिल्ली: आनंद महिंद्रा देश के बड़े बिजनेसमैन हैं. वे महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं. वे काफी व्यस्तता के बावजूद तमाम मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं. उनकी कला में भी गहरी रुचि है. वे सोशल मीडिया के जरिये खास कलाकारों के बारे में लोगों को बता रहे हैं और उनका उत्साहवर्धन करते रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया पर बताया था कि वे देसी रैप के फैन हैं. वे इसे नई पीढ़ी की अभिव्यक्ति का जरिया भी मानते हैं. उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी रैपर के टैलेंट से लोगों का परिचय करवाया है.

आनंद महिंद्रा ने अब सोशल मीडिया पर टैलेंटेड रैपर सूरज चेरुकत की तारीफ की है. उन्होंने प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हाल में भारतीय मूल की टैलेंटेड युवा महिलाओं के बारे में पोस्ट किया था, जो अमेरिकी म्यूजिक जॉनर में धूम मचा रही हैं. अब यहां हैं सूरज चेरुकत, जो दुनियाभर में अपनी पहचान बना रहे हैं. रैप हर किसी के लिए नहीं हो सकता है, लेकिन यह केरल का लड़का बेंगलुरु से टेक्सास होते हुए अपनी शानदार आवाज और असाधारण रॉ वीडियो के जरिये अमेरिका का ध्यान खींच रहा है. वे खासतौर पर अपने लेटेस्ट वीडियो ‘बिग डॉग्स’ से सुर्खियों में हैं, जिसमें ‘वेल ऑफ डेथ’ दिखाया गया है. हम इसे बचपन में ‘मौत का कुआं’ नाम से जानते थे.

(फोटो साभार: Platform X)

रैपर डिवाइन के फैन हैं आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा पोस्ट में आगे युवाओं के टैलेंट की तारीफ की और लिखा, ‘ऐसा लगता है कि संगीत का कोई ऐसा रूप नहीं है, जिसे युवा भारतीय परिचित न हों.’ बता दें कि दिग्गज बिजनेसमैन ने कुछ दिनों पहले रैपर डिवाइन के साथ प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट की थी और खुद को उनका फैन बताया था. वे उन्हें थार गिफ्ट करते नजर आए थे. उन्होंने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘मैं भी रैपर डिवाइन का फैन हूं. पिछले दिनों मुझे एक जंगली शेर को दूसरा जंगली शेर गिफ्ट करने का मौका मिला.’



Source link