शूटर मनु भाकर की ओलंपिक जीत से गदगद हुआ बॉलीवुड, प्रीति जिंटा ने लुटाया प्यार, तापसी पन्नू बोलीं- ‘ब्रोंज के साथ…’

नई दिल्ली. भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटर मनु भाकर की शानदार जीत के साथ मेडल का खाता खोला. मनु भाकर की पहली जीत के साथ भारत की झोली में ब्रोंज मेडल आया. उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश के साथ बॉलीवुड में भी जश्न का माहौल है. कई बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर शूटर मनु को बधाई दी. इस लिस्ट में प्रीत जिंटा से लेकर तापसी पन्नू तक का नाम शामिल है. 

प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पर मनु की एक फोटो के साथ उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा किया. वह लिखती हैं, ‘भारत के लिए पहली जीत पर बधाई हो मनु भाकर. जय हिंद’. तापसी ने भी शूटर के लिए पोस्ट साझा किया. वह लिखती हैं, ‘हमनें ओलंपिक में ब्रोंज मेडल के साथ अपना खाता खोला’.  

Paris olympics 2024, paris olympics 2024 latest news, manu bhaker, manu bhaker news, bollywood celebs wish manu bhaker, taapsee pannu wishes manu bhaker, preity zinta wishes manu bhaker, paris olympics, paris olympics 2024, sports news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निशानेबाज को बधाई दी और लिखा, ‘एक ऐतिहासिक पदक! पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई.  कांस्य पदक के लिए ढेर सारी बधाई. यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि.’

मनु भाकर अभिनव बिंद्रा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विजय कुमार और गगन नारंग के बाद निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पांचवीं निशानेबाज बनीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मनु भाकर और किम येजी अंतिम एलिमिनेशन राउंड में दूसरे स्थान के लिए शूटिंग कर रही थीं. मनु ने अविश्वसनीय धैर्य का प्रदर्शन करते हुए अपने अंतिम दो शॉट्स में 10.1 और 10.3 का स्कोर किया. किम ने केवल 9.7 और 9.8 अंक हासिल किए, इसके बावजूद वह मनु से आगे रहने में सफल रहीं.

Tags: Entertainment news., Preity zinta, Taapsee Pannu

Source link