भारतीय वायु सेना में शामिल होने का एक और मौका, अब इस डेट तक भरें फॉर्म, लास्ट डेट आगे बढ़ी

IAF Agniveervayu Recruitment 2024 Last Date Extended: इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडीडेट्स जो पहले मिले मौके के दौरान आवेदन न कर पाए हो वे इस अवसर का लाभ उठाकर फटाफट फॉर्म भर दें. अब भारतीय वायु सेना की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2024 कर दी गई है. इस तारीख तक अप्लाई किया जा सकता है. पहले लास्ट डेट 28 जुलाई थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. मौके का फायदा उठाएं. 

केवल ऑनलाइन करें अप्लाई

इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – agnipathvayu.cdac.in. आवेदन से पहले पात्रता से पात्रता से संबंधित जानकारी ठीक से पता कर लें उसके बाद ही अप्लाई करें. यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमें किसी भी स्तर पर पात्रताएं पूरी न करने पर तुरंत कैंडिडेट का आवेदन कैंसिल कर दिया जाता है.

परीक्षा से होगा सेलेक्शन

भारतीय वायु सेना की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इसका आयोजन 18 अक्टूबर 2024 के दिन होगा. इस बारे में डिटेल पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस कितनी है

आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को समाने रूप से 550 रुपये शुल्क देना होगा. इसमें जीएसटी एमाउंट भी जोड़ा जाएगा. ये पेमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. यानी इसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि किसी माध्यम से ही करें.

परीक्षाएं और भी हैं

इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट या सीबीटी टेस्ट है. इसे पास करने वाले फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एडेपटिबिलिटी टेस्ट देंगे. ये दोनों ही टेस्ट फेज 2 के अंतर्गत आएंगे. फेज 3 में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा और एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जा सकता है.

एज लिमिट क्या है

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो. सेलेक्शन के सभी चरण पास करने के बाद इनरोलमेंट के लिए कैंडिडेट्स की अपर एज लिमिट 21 साल तय की गई है. इसके अलावा कई मेडिकल स्टैंडर्ड भी हैं, जिन्हें पास करने पर ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकता है. इन सभी का डिटेल वेबसाइट से पता कर लें उसके बाद ही अप्लाई करें. 

यह भी पढ़ें: इस बार की कैट परीक्षा में किए गए ये बदलाव, छात्रों के लिए जानना बेहद जरूरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link