HDFC बैंक के ग्राहकों को झटका! 1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, महंगा पड़ेगा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

हाइलाइट्स

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट1 अगस्त, 2024 से बदल जाएंगे कई नियमनए नियमों से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा महंगा

नई दिल्ली. अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपको झटका लग सकता है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त से अपने कई नियमों में बदलाव कर रहा है, जिसका सीधा असर उसके क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा. इस वजह से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना महंगा पड़ेगा.

थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए रेंट भरना होगा महंगा
क्रेड (CRED), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (Mobikwik), फ्रीचार्ज (Freecharge) जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप्स के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा. इस चार्ज की कैपिंग 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन होगी. यह नियम 1 अगस्त से लागू होंगे.

एजुकेशनल ट्रांजैक्शन पर भी लगेगा एक्सट्रा चार्ज
रेंट पेमेंट के अलावा एजुकेशनल ट्रांजैक्शन करना भी महंगा होने वाला है. एजुकेशनल ट्रांजैक्शन के लिए थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से भुगतान पर भी चार्ज को बढ़ाकर 1% कर दिया गया है. हालांकि, कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी पीओएस मशीनों के जरिए से ट्रांजैक्शन और इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा.

फ्यूल ट्रांजैक्शन भी हो जाएगा महंगा
अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 हजार रुपये से कम का फ्यूल पेमेंट करते हैं तो, आपको एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि एक बार में 15 हजार रुपये से ज्यादा का फ्यूल पेमेंट करते हैं तो, आपको 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 3 हजार रुपये है.

यूटिलिटी पेमेंट होगा महंगा
अगर आप यूटिलिटी बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी के लिए 50 हजार रुपये से कम के ट्रांजैक्शन पर कोई एकस्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा,जबकि इससे ज्यादा के पेमेंट पर आपको 1 फीसदी प्रति पेमेंट चार्ज चुकाना पड़ेगा, जिसकी 3 हजार रुपये प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट है.

लेट पेमेंट चार्ज में बदलाव
आउटस्टैंडिंग रकम के आधार पर लेट पेमेंट फी स्ट्रक्चर को संशोधित किया गया है, जिसकी रेंज 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक होगी.

Tata Neu कार्ड के नियमों में भी बदलाव
अगर आप टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. इन दोनों क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) पर मिलने वाले कैशबैक स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव भी 1 अगस्त, 2024 से लागू होंगे. अब इन कार्ड्स को टाटा न्यू ऐप से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करेंगे तो ज्यादा फायदा होगा. अगर Tata Neu ऐप को छोड़कर दूसरे यूपीआई ऐप्स में इन कार्ड्स को लिंक कर यूपीआई पेमेंट करेंगे तो कम फायदा मिलेगा.

Tags: Credit card, Credit card limit, Hdfc bank, Personal finance

Source link