राजेश खन्ना की वो फिल्म, जो 51 साल पहले सिर्फ 9 सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर कट गया था बवाल

01

मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा ऐसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे, जो अपने समय से काफी आगे की होती थीं. ‘लम्हे’ इसका एक पॉपुलर उदाहरण है, हालांकि, इस लिस्ट में एक और फिल्म है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. उस फिल्म में राजेश खन्ना ने काम किया था और उसका नाम है ‘दाग’. (फोटो साभार: IMDb)

Source link