नई दिल्ली. आसिम रियाज और रोहित शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में आसिम को रोहित के साथ तू-तड़ाका और अभिषेक के साथ भी बहस करते हुए देखा गया. यह वीडियो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के सेट का था. शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. आसिम बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे थे. इस घटना के मेकर्स आसिम को तुरंत निकाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद आसिम लगातार पोस्ट कर रहे हैं. वह खुद को संघर्षों में बना बता रहे हैं. वहीं, लेटेस्ट पोस्ट में बैरियर तोड़ने और चुनौतियों का सामना करने की बात कर रहे हैं.
आसिम रियाज पहले की पोस्ट में लिखा था,”मैं दर्द से बना हूं.” वहीं, दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा,”अगर आप बैरियर नहीं तोड़ेंगे, तो संकट नहीं देख पाएंगे.” आसिम की इस पोस्ट पर फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं. रोहित शेट्टी और अभिषेक कुमार की आलोचना कर रहे हैं. इन सबके बीच आसिम के छोटे भाई उमर रियाज ने भी प्रतिक्रिया दी है.
आसिम रियाज का पोस्ट.
उमर रियाज ने भाई आसिम रियाज के सपोर्ट में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “किसी को इस हद तक नीचा मत दिखाओ कि उसका सबसे बुरा शैतान बाहर आ जाए! उसके बाद जो कुछ भी होता है वह उचित नहीं है और कभी नहीं होगा! प्यार किसी व्यक्ति के लिए चमत्कार कर सकता है और नफरत उसे उसका सबसे बड़ा दुश्मन बना सकती है! बस इतना ही!”
उमर रियाज का भाई के सपोर्ट में पोस्ट.
दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के पहले एपिसोड में आसिम रियाज को एक टास्क मिला था. वह इस टास्क को पूरा करने नहीं कर पाते हैं. वह इसे इम्पॉसिबल टास्क बताते हैं. रोहित, आसिम के इस वहम को दूर करते हैं. वह एक वीडियो दिखाते हैं, जिसमें उस टास्क को पूरा करते हुए एक शख्स दिखता है. लेकिन आसिम इसे इग्नोर कर रोहित से बहस करने लगते हैं.
Asim Riaz says, I’m not here for money. Har 6 mahine me 4 gaadi badalta hu, I’m here for my fans, not for these losers. All this buzz of Khatron Ke Khiladi on internet is because of him.pic.twitter.com/lIFOoMQN8V
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) July 28, 2024