Jasmin Bhasin Video: आंखें ठीक होते ही, सेट पर लौटीं जैस्मीन भसीन, इस हीरो संग कर रही हैं शूट

नई दिल्ली. जैस्मिन भसीन बीते काफी समय से अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. एक्ट्रेस का कॉर्निया डैमेज हो गया था जिसकी वजह से वह काफी दर्द में थीं. जैस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर बताया था कि कॉर्निया डैमेज होने की वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. लगभग 15 दिनों तक सेट से दूर रहने के बाद अब एक्ट्रेस ने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है.

जैस्मिन ने सोशल वीडियो पर अपनी फिल्म ‘अरबास सरबत दे भले दी’ के सेट से वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के बिहाइंड द सीन्स की झलक दिखाई गई है. इसमें जैस्मिन एक टिपिकल पंजाबन के किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘अरबास सरबत दे भले दी’ की में जैस्मिन भसीन के अपोजिट गिप्पी ग्रेवाल दिखेंगे.

उनकी ये फिल्म 13 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले जैस्मिन भसीन 2022 में आई फिल्म ‘हनीमून’ में गिप्पी ग्रेवाल संग नजर आई थीं. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

यहां देखें वीडियो



Source link