WhatsApp पर टिकट के साथ Delhi Metro कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे यात्री, नई सर्विस शुरू

WhatsApp Service In Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ऑफिस आवर्स के समय मेट्रो में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है. यात्रियों की सहुलियत के लिए DMRC कई सर्विसेस लॉच कर चुका है. उन्हीं में से एक सर्विस WhatsApp के जरिए मेट्रो का टिकट लेना है. अब इस सर्विस को अपग्रेड कर दिया गया है. यात्री अब  WhatsApp के जरिए मेट्रो का टिकट तो खरीद ही सकेंगे. इसके अलावा वो मेट्रो कार्ड को रिचार्ज भी कर सकेंगे. 

इसके लिए मौजूदा टिकटिंग चैटबॉट को एडवांस बनाया गया है. ताकि यात्रियों को टिकट खरीदने या फिर मेट्रो कार्ड रिचार्ज करवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में न खड़ा रहना पढ़े, जिसकी वजह से उनका काफी समय बर्बाद होता है. 

WhatsApp से मेट्रो कार्ड कैसे करेंगे रिचार्ज

अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने के लिए आपको +91 9650855800 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद चैटबॉट के साथ चैट विंडो में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप UPI, डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से भुगतान के जरिए कार्ड रीचार्ज कर पाएंगे. इस सर्विस के बाद अब यात्रियों को  टिकट काउंटर पर जाने या थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद नहीं लेनी होगी.

इसके अलावा Android और iOS यूजर्स वॉट्सऐप पेमेंट ऑप्शन पर टैप करके भी चैटबॉट ऐक्सेस करने का ऑप्शन मिल जाएगा. इस सर्विस का फायदा गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और दिल्ली NCR में सभी लाइन्स पर लिया जा सकेगा.

वहीं मेटा इन इंडिया में बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर रवि गर्ग ने कहा कि  वॉट्सऐप की मदद से मेट्रो पास रीचार्ज करने का विकल्प दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन  यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा.

ये भी पढ़ें-

Apple Intelligence के साथ बहुत कुछ होगा खास, ऐप्पल ने रोलआउट किया सबसे बड़ा OS अपडेट

Source link