चीन के नक्शेकदम पर पाकिस्तान, बनाया Whatsapp जैसा Beep Pakistan App, जानें कैसे करेगा काम?

Beep Pakistan App : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान खुद का बनाया हुआ मैसेजिंग एप्लिकेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ‘Beep Pakistan’नाम के इस मैसेजिंग एप्लिकेशन को खासतौर पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच ऑफिशियल कम्यूनिकेशन को बेहतर और प्राइवेसी को बचाने के लिए बनाया गया है. ये बात अलग है कि पाकिस्तान की शहबाज सरकार एक्स ,फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स पर पहले से ही प्रतिबंध लगाया हुआ है. पाकिस्तान के अधिकारी के मुताबिक Beep Pakistan की मदद से प्राइवेसी के साथ डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा. 

सरकारी कर्मचारी ही कर सकेंगे Beep Pakistan ऐप का इस्तेमाल

Beep Pakistan को राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड के प्रमुख बाबर माजिद भट्टी ने डिजाइन किया है. बाबर माजिद भट्टी के मुताबिक ऐप को फिलहाल के लिए सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही इस्तेमाल कर सकेंगे. बाबर ने बताया है कि ‘ये ऐप बन चुका है और पहले से ही काम कर रहा है. हमारे मंत्रालय में इसकी टेस्टिंग चल रही है’. आगे उन्हें कहा कि टेस्टिंग के पूरे होने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा.

बाबर माजिद के अनुसार अगले कुछ महीनों में इसे सरकारी विभागों के बीच लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहां कि इसका वॉट्सऐप के साथ कोई कंम्पीटीशन नहीं है. प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप के इस्तेमाल को बंद करके सरकारी कर्मचारियों के लिए नया ऐप लाया जा रहा है.

बाबर माजिद ने बताया कि ऐप को इस तरह से बनाया गया है जिससे इसे सामान्य इस्तेमाल के लिए बढ़ाया जा सके. इसके अलावा भविष्य में स्थिति को देखते और विचार करने के बाद इसे आम जनता के लिए के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है. 

पहले से बैन हैं कई ऐप्स

पाकिस्तान में पहले से ही कई सारे ऐप्स पर बैन लगाकर रखा हुआ है. इनमें एक्स ,फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स शामिल हैं. वहां पर हुए आम चुनावों में धांधली को लेकर शहबाज सरकार ने एक्स पर बैन लगा दिया था. इसके अलावा पाकिस्तान आर्मी से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए बैन करने की आवाज उठ चुकी है. 

ये भी पढ़ें-

WhatsApp पर टिकट के साथ Delhi Metro कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे यात्री, DMRC ने शुरु की नई सर्विस

Source link