देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, मुनाफा 47 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी 10% इजाफा

नई दिल्ली. शेयर बाजार बंद होने के बाद देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ऑटो कंपनी का नेट प्रॉफिट 46.9 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी ने 3,650 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,485.1 करोड़ रुपये था.

पहली तिमाही के रिजल्ट के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में 3.67 फीसदी की तेजी आई है. यह स्टॉक एनएसई पर 13,346.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.20 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

अनुमान से बेहतर रहे कंपनी के नतीजे
कंपनी का अप्रैल-जून का रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 35,531 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 32,327 करोड़ रुपये था. 8 ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल में अनुमान लगाया गया है कि ऑटो कंपनी का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 3,235 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 34,566 करोड़ रुपये रहेगा.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:11 IST

Source link