02
रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. जो यात्री अपने नजदीकी स्टेशनों पर उतरने के लिए टिकट लेने के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़े रहते थे. अब ऐसा नहीं होगा, बल्कि जो यात्री बांदकुपर, पटेरा, असलाना, पथरिया सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर उतना चाहता है. वो अब मोबाइल फोन से डिजिटल स्कैनर की मदद से झटपट अपनी टिकट खुद ही बना सकते हैं.