15 दिनों के बाद बेटी के साथ भारत लौटीं Aishwarya, ट्रोल्स ने अभिषेक बच्चन को घेरा, बोले- वो अपने मां-बापू…

नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे 15 दिनों के बाद बेटी आराध्या के साथ वापस भारत लौट आई हैं. तलाक और बच्चन परिवार के बीच चल रही खटपट की कथित खबरों के बीच, ऐश्वर्या पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं. देर रात बॉलीवुड दिवा को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले देखा गया, वह न्यूयॉर्क से वापस भारत लौटी हैं. उनके वापस भारत लौटने से जहां उनके फैंस खुश हैं. वहीं, उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को ट्रोल्स ने घेर लिया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन के विदेश जाने और अभिषेक बच्चन के ‘ग्रे तलाक’ वाले पोस्ट को लाइक करने के बाद से चर्चाएं और तेज हो गई थीं कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ हैं. देर रात एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ देख जहां फैंस ने चैन की सांस ली. वहीं, ट्रोल्स एक्ट्रेस को फिर अकेला देख, अभिषेक बच्चन को खरीखोटी सुनाने से नहीं चूक रहे हैं.

पत्नी-बेटी को रिसीव करने नहीं पहुंचे जूनियर बी
विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने मैचिंग पैंट के के साथ लंबा काला कोट भी कैरी किया है. लाल लिपस्टिक और अपने सिग्नेचर ढीले, लहराते बालों के साथ अपना लुक में मुस्कुराता देख फैंस ने चैंन की सांस ली. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थीं. आराध्या ने ब्लैक पैंट के साथ लैवेंडर स्वेटशर्ट पहना था. सफेद स्नीकर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. हमेशा की तरह केयरिंग मॉम की तरह ऐश्वर्या बेटी को प्रोटेक्ट करती नजर आईं.

ऐश्वर्या ने पैप्स का किया धन्यवाद
सास जया बच्चन से अनबन और पति अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बावजूद दोनों मां-बेटी सहज लग रही थीं. ऐश्वर्या उनकी कार में बैठने से पहले पैपराजी को धन्यवाद देने के लिए रुकीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो को देख ट्रोल्स अब अभिषेक बच्चन को खरी-खरी सुनाने से परहेज भी नहीं कर रहे हैं.



Source link