नई दिल्ली. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा प्ले ने दर्शकों की कम संख्या का हवाला देते हुए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के चैनलों को अपने बुके से हटाना शुरू कर दिया है. एसपीएनआई ने इस कदम का विरोध करते हुए इसे “मनमाना” निर्णय बताया है. गुरुवार यानी आज से, टाटा प्ले (पहले टाटा स्काई) ने अपने क्यूरेटेड पैक से एसपीएन चैनलों की डी-पैकेजिंग करना शुरू कर दिया है. उसका कहना है कि वह कम देखे जाने वाले चैनलों को हटा रहा है और इसी के अनुसार, मंथली फीस को एडजस्ट कर रहा है.
इसके बारे में पूछे जाने पर, टाटा प्ले के एमडी और सीईओ हरित नागपाल ने कहा, “प्लेटफॉर्म कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाकर और मंथली चार्ज को उसी के अनुसार बदलकर चैनल पैक को रीस्ट्रक्चर कर रहा है.” नागपाल ने कहा, “जो ग्राहक इन चैनलों को देखना चाहते हैं, वे मिस्ड कॉल देकर इनमें से किसी भी हटाए गए चैनल को आसानी से बहाल कर सकते हैं. हमारा अनुमान है कि कम से कम 75 प्रतिशत ग्राहक जिनके पैक संशोधित किए गए हैं, उन्हें कम शुल्क से लाभ होगा.” टाटा प्ले में टाटा संस की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. FY24 में इसका रेवेन्यू 4,304.62 करोड़ रुपये था. इसके करीब 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
हैरान करने वाला फैसला
जबकि एसपीएनआई ने एक बयान में कहा कि यह एक “आश्चर्यजनक निर्णय” है और टाटा प्ले द्वारा “दर्शकों की संख्या में कमी” की जो कहानी गढ़ी गई है वह भ्रामक है. इसमें कहा गया है, “ऐसा लगता है कि यह मनमाना निर्णय एसपीएनआई को बिना किसी नोटिस या उनके ग्राहकों की प्राथमिकताओं पर स्पष्ट विचार किए बिना लिया गया है.” सोनी का कहा- लगता है कि हमने अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर टाटा प्ले में जिन कमियों को उजागर किया था यह उसी का बदला है.
पहले भी कर चुकी है ऐसा
ऐसा पहली बार नहीं है जब टाटा प्ले ने अपने ग्राहकों के प्लान को डाउनग्रेड किया है. इससे पहले भी कंपनी ने मार् 2022 में अपने ग्राहकों के प्लान को डाउनग्रेड किया था जिससे उन्हें 30-100 रुपये की बचत हुई थी. हालांकि, यह पहली बार जब टाटा प्ले ने किसी खास ब्रॉडकास्टर की सर्विस को ही अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला किया है. लेकिन जो लोग सोनी के चैनल देखना चाहते हैं वह मिस्ड कॉल देकर इस सर्विस को जारी रख सकते हैं.
Tags: Business news, Sony TV
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 22:33 IST