‘उलझ’ के प्रीमियर में रेखा ने जाह्नवी पर बरसाया प्यार, एक्ट्रेस को किया KISS, PHOTOS हुईं वायरल

नई दिल्ली: फिल्म ‘उलझ’ के प्रीमियर में जाह्नवी कपूर और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा दिल छू लेने वाला पल साझा करते दिखे. दोनों ने रेड कार्पेट पर एक-साथ पोज दिया और फिर रेखा ने जाह्नवी को प्यार से गले लगाकर किस किया. जाह्नवी लेस पैटर्न से सजी एक सफेद स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जो उनकी खूबसूरती को बयां कर रही थी. उन्होंने इसके साथ सफेद रंग के हील्स पहने हुए थे. एक्ट्रेस ने कम जूलरी पहनी हुई है. रेखा के बगल में खड़ी जाह्नवी की मुस्कान और उनकी आंखों की चमक उनके प्रति स्नेह को जाहिर करती है.

रेखा ने ट्रेडिशनल साड़ी में इस इवेंट की शोभा बढ़ाई, जिसे उन्होंने कंधे पर खूबसूरती से लपेटा हुआ था. साड़ी में सुनहरे फूलों की आकृतियां बनी दिखीं, जो इसे रॉयल लुक दे रही है. रेखा ने अपनी ड्रेस को स्टेटमेंट जूलरी के साथ कंप्लीट किया, जिसमें बड़े झुमके और एक लेयर्ड नेकलेस के साथ मैचिंग क्लच भी शामिल था. उनके सिग्नेचर बोल्ड रेड लिपस्टिक और बालों में क्लासिक गजरा ने उनके लुक को पूरा किया और सभी को याद दिलाया कि वे एक फैशन आइकन क्यों हैं.

कपूर परिवार के करीब हैं रेखा
जाह्नवी और रेखा के बीच खास रिश्ता आम लोगों की समझ से परे है. रेखा सालों से जाह्नवी के परिवार के करीब रही हैं, खासकर उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी से उनका प्यारा रिश्ता था. रेखा और श्रीदेवी के बीच गहरी दोस्ती थी, यहां तक ​​कि रेखा ने ‘हिम्मतवाला’ और ‘चांदनी’ सहित कई फिल्मों के लिए श्रीदेवी की सिफारिश भी की थी. यह रिश्ता सहज ही जाह्नवी और उनकी बहन खुशी तक बढ़ गया है. रेखा अक्सर उनके जीवन में गार्जियन की भूमिका निभाती हैं.

‘देवरा’ से करेंगी तेलुगू सिनेमा में डेब्यू
बोनी कपूर ने न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि खुशी कपूर के एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के फैसले में रेखा ने अहम रोल निभाया था. बोनी ने बताया कि वे रेखा ही थीं, जिन्होंने उन्हें खुशी की इच्छा के बारे में बताया था. खुशी ने अपना ऑडिशन टेप अपने पिता के बजाय रेखा को भेजा था. यह रेखा के साथ कपूर परिवार के विश्वास और प्यारे संबंधों को बयां करता है. जाह्नवी अगली बार ‘देवरा: भाग 1’ के साथ अपनी पहली तेलुगू फिल्म में नजर आएंगी.

FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 23:19 IST

Source link