पिता चाहते थे IAS बनाना, बेटा बना बैठा एक्टर, कॉमेडी से लूटी वाहवाही, OTT से चमक उठा करियर

नई दिल्ली. फिल्म ‘स्त्री’ और ‘ ड्रीम गर्ल’ में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से अभिषेक बेनर्जी ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. लेकिन पाताल लोक में नेगेटिव किरदार निभाते ही उनकी किस्मत चमक उठी. एक रोल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.

फिल्म ‘स्त्री 2’ में आईएएस बनने की चाहत रखने वाले जना का किरदार निभा रहे एक्टर अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि वह अपने पिता के जीवन भर के सपने को मजेदार तरीके से पूरा कर रहे हैं. अभिषेक बनर्जी के पिता चाहते थे कि वह आईएएस ऑफिसर बने. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. अब वह अपने पिता का वही सपना पूरा कर रहे हैं.

अरबाज खान की वो सुपरहिट, न संजय दत्त-अजय देवगन, न ही कोई बड़ा सुपरस्टार, फिर भी बजट से 6 गुना कर डाली थी कमाई

एक्टर के पिता बनाना चाहते थे ऑफिसर
अभिषेक ने कहा, ‘मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं आईएएस अधिकारी के रूप में अपना करियर बनाऊं. जबकि मेरा दिल हमेशा अभिनय पर लगा रहता था. ‘स्त्री 2’ में यह भूमिका मुझे ऐसा महसूस कराती है जैसे मेरे पिता का सपना कभी मेरा साथ नहीं छोड़ता. जना का किरदार निभाना वास्तव में प्यारा और मजेदार है. मेरे पिता और मैं आज भी इस बात पर हंसते हैं कि उनका बेटा होने के नाते मैंने उनके सपनों को साकार करने का अनोखा तरीका खोजा, अगर हकीकत में नहीं तो कम से कम स्क्रीन पर ही सही.ट

खुशी है पिता का सपना पूरा कर रहा हूं
अभिषेक ने अपने किरदार की सफलता की संभावनाओं पर भी मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए जना का स्ट्रगल देखकर मुझे लगता है कि वह अपने जीवन में कभी सफल हो पाएगा. लेकिन, मुझे खुशी है कि मैं कम से कम एक फिल्म में अपने पिता का सपना पूरा कर पाऊंगा. ‘

बता दें कि अभिषेक की हॉरर-कॉमेडी सीक्वल ‘स्त्री 2’ में जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनका किरदार भी बेहद मजेदार है. इस फिल्म का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

Tags: Abhishek Banerjee, Bollywood actors, Entertainment news.

Source link