न समधी ऋषि कपूर, न बेटी आलिया और न ही दामाद रणबीर, जब 16 साल की होगी राहा तो इस खास की फिल्म दिखाएंगे महेश भट्ट

नई दिल्ली. फिल्म मेकर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के साथ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. रियल लाइफ में ससुर बनने के बाद अब वह नाना भी बन चुके हैं और उनका मानना है कि नाना बनने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से चेंज हो गई है. जीवन में आए इस बदलाव का वह हर दिन अनुभव करते हैं. राहा के नाना ने हाल ही में बताया कि जब उनकी नातिन 16 साल की हो जाएगी, तो वह उसे कौन सी फिल्म सबसे पहले दिखाना चाहेंगे.

महेश भट्ट इन दिनों अपने ‘ब्लडी इश्क’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने इस प्रोजेक्ट के साथ उन्होंने मानवीय भावनाओं पर बात की और बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी और उनकी नातिन के इस दुनिया में आने के बाद उनकी लाइफ पहले जैसी नहीं रही. उन्होंने खुलासा किया कि वह इंतजार कर रहे हैं कि जल्द राहा 16 साल की हो, ताकि वह उन्हें वह अपने किसी खास की फिल्म दिखा सके.

इस एक्टर-एक्ट्रेस की फिल्म को दिखाना चाहते हैं राहा के नानू
फिल्ममेकर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में ये बात की. उनसे ये सवाल किया गया कि आखिर वो कौन सी फिल्म है, जिसको वह अपनी नातिन को दिखाना चाहते हैं? ये सवाल सुनने के बाद उन्होंने न तो अपनी किसी फिल्म का नाम लिया और ना ही राहा के दादू यानी ऋषि कपूर का. हैरानी की बात ये हैं कि उन्होंने रणबीर कपूर और अपनी बेटी आलिया का भी नाम नहीं लिया.

पूजा भट्ट की फिल्म दिखाना चाहते हैं महेश भट्ट
महेश भट्ट ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं राहा को जो फिल्म दिखाना चाहता हूं, जब वो बड़ी होगी, 16 साल की हो जाएगी, तो वो है ‘दिल है कि मानता नहीं. ये सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें पूजा भट्ट दुनिया से एकदम जुदा लग रही थीं. आमिर खान लीड हीरो थे और उनकी कोई सानी नहीं. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जो आज भी लोगों के दिल से कनेक्ट करती है. फिल्ममेकर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये ही वो फिल्म होगी जिसे मैं राहा के लिए सबसे पहले चुनूंगा.

बेटी से लाडली हो गई राहा
‘जख्म’ डायरेक्टर ने यह भी कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में उनका ध्यान तब बदल गया जब वह पहले पिता और फिर नाना बने. उन्होंने कहा कि मैं मानव कथा को एक अलग नजर से देखता हूं, खासकर नाना बनने के बाद. ईमानदारी से कहूं तो, मैं अभी भी अपने बच्चे के आश्चर्य और उनकी आश्चर्यजनक उपलब्धियों से उबर नहीं पाया हूं और यहां मातृत्व का एक और नया आयाम जोड़ा गया है. आलिया न सिर्फ एक अद्भुत एक्ट्रेस बल्कि एक बेहतरीन मां भी हैं. यह एक रासायनिक बदलाव है और राहा आसमान से आए एक तोहफे की तरह हैं. उन्होंने कहा अब मैं अपनी नातिन से जुड गया हूं. ये स्वाभिव है मैं भी अपनी बेटी की तुलना में उस पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने लगा हूं. मुझे लगता है कि बच्चों में आपको पूरी तरह से आकर्षित करने की शक्ति होती है.

आपको बता दें कि महेश भट्ट द्वारा लिखित और विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित, ब्लडी इश्क डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

Tags: Alia Bhatt, Mahesh bhatt, Pooja bhatt, Ranbir kapoor

Source link