‘एक ही तरह का रोल क्यों? सवाल पर भड़क उठे जॉन अब्राहम, कैमरे के सामने कह दी ऐसी बात, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘वेदा’ लेकर आ रहे हैं. इसमें वह धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. हाल ही में ‘वेदा’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. उस दौरान एक जर्नलिस्ट ने जॉन अब्राहम से कुछ ऐसा पूछ लिया, जिससे वह बुरी तरह भड़क गए. उस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने जॉन अब्राहम से पूछा, ‘देखने में आ रहा है कि आप एक ही तरह का रोल कर रहे हैं. खास तौर पर आप एक्शन पर फोकस कर रहे हैं. ऐसा क्यों? कुछ नया लाइए सर.’ इस सवाल पर जॉन अब्राहम पूछते हैं, ‘आपने ये फिल्म देखी है.’ जर्नलिस्ट ने जवाब में कहा कि अभी तो नहीं देखी है, लेकिन ट्रेलर से पता चल रहा है कि एक्शन टाइप फिल्म है.’

जॉन अब्राहम ने दिया जवाब
इसके बाद जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘क्या मैं ऐसे खराब सवालों और बेवकूफों की आलोचना कर सकता हूं? नहीं, मैं तो सिर्फ आपको डायरेक्टली कहना चाहता हूं कि ये फिल्म अलग है. मेरे हिसाब से इसमें इंटेंस परफॉर्मेंस है, जो मैंने दी है. बेशक, आपने अभी तक फिल्म देखी नहीं है. पहले फिल्म देखिए, फिर उसके बाद जज कीजिए.’



Source link